Katrina-Vicky Wedding: कैट्रीना और विक्की ने मेहमानों को दिया धन्यवाद पत्र व मिठाई
Katrina-Vicky Wedding कैट्रीना और विक्की के अन्य स्वजन और मेहमान शुक्रवार सुबह सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचे और फिर यहां से नियमित उड़ान से मुंबई रवाना हो गए। विदाई के मौके पर शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को मिठाई भेंट की गई।
By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Fri, 10 Dec 2021 08:54 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जयपुर। फिल्म अभिनेत्री कैट्रीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद शुक्रवार को वापस मुंबई लौट गए। दोनों की शादी गुरुवार को राजस्थान में सवाईमाधोपुर के बरवाड़ा फोर्ट में संपन्न हुई थी। देर रात तक शादी की पार्टी चली। शुक्रवार को सुबह नौ बजे एक निजी कंपनी के हेलीकाप्टर से कैट्रीना और विक्की अपने तीन स्वजनों के साथ जयपुर पहुंचे और फिर यहां से मुंबई के लिए उड़ान भरी। कैट्रीना और विक्की के अन्य स्वजन और मेहमान शुक्रवार सुबह सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचे और फिर यहां से नियमित उड़ान से मुंबई रवाना हो गए। विदाई के मौके पर शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को मिठाई भेंट की गई। इसके साथ ही एक थैंक्स नोट भी लिखा गया, जिसमें लिखा- इस यात्रा में हमेशा हमारे साथ रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
यह हमारे लिए बहुत महत्व रखता है कि आप हमारे शेष जीवन की शुरुआत का हिस्सा बनने के लिए यहां आए थे। आपकी उपस्थिति, आपके शब्द, आपके प्यार ने हमारे खास दिन को और भी बेहतर बना दिया। हमें उम्मीद है कि आपका समय हमारी ही तरह अच्छा बीता। ये तो अभी शुरुआत है। कैट्रीना और विक्की शादी में फिल्म उद्योग से जुड़े कबीर खान, मिनी माथुर, नेहा धूपिया और उनके पति अंगद, गुरदास मान, मांज म्यूजिक, शारवरी बाघ, संगर महावेल कई लोग शामिल हुए। कैट्रीना और विक्की के स्वजन भी तीन दिन तक बरवाड़ा फोर्ट में रहने के बाद शुक्रवार को वापस मुंबई लौट गए।
आशीर्वाद मांगा
इससे पहले गुरुवार रात को फेरों के बाद कैट्रीना ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटो शेयर किए। कैट्रीना ने लिखा कि हमारे दिलों में बसा एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान आज यहां तक ले आया है। हमारी नई जिंदगी के लिए आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। इससे पहले दिन शादी के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। शादी के बाद कैट्रीना और विक्की ने फोर्ट के बाहर देर रात तक खड़े ग्रामीणों को मिठाई वितरित की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।