Move to Jagran APP

केसी वेणुगोपाल बोले- पायलट नहीं बना रहे दूसरी पार्टी, ये सिर्फ अफवाह; बदलाव के विकल्प पर हम कर रहे मंथन

पार्टी के संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने कहा राजस्थान में मिलकर चुनाव लड़ने पर बनी सहमति कायम है। पायलट को साधने के लिए राजस्थान कांग्रेस में बदलाव के विकल्प पर हो हम कर रहे है मंथन। नई पार्टी बनाने की बातें सिर्फ अफवाह है।

By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Fri, 09 Jun 2023 11:22 PM (IST)
Hero Image
सचिन पायलट के पार्टी बनाने की बातें अफवाह: कांग्रेस
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। सचिन पायलट की अपनी अलग राजनीतिक दिशा तय करने की अटकलों को अफवाह बताते हुए कांग्रेस ने इसे खारिज कर दिया है। साथ ही पायलट को साधने की पार्टी हाईकमान की पहल के गंभीर दिशा में आगे बढ़ने के संकेत भी दिए हैं। इस क्रम में राजस्थान कांग्रेस संगठन में बदलाव के विकल्प पर गहन विचार मंथन चल रहा है और पायलट समर्थकों को साधने के लिए नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में एक तटस्थ चेहरे को लाए जाने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा रहा है।

कांग्रेस हाईकमान की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हुई सुलह बैठक के बाद भी सचिन पायलट के कड़े तेवरों को देखते हुए 11 जून को अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर उनके नई पार्टी के गठन की पिछले कुछ दिनों से चर्चा गरम रही है। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपनी तरफ से दो दिन पहले इस संभावना से इन्कार कर दिया था लेकिन दिलचस्प यह है कि सचिन पायलट कैंप की ओर से इन चर्चाओं को थामने की कोई कोशिश नहीं की गई।

सियासी गलियारों में इसी वजह से पायलट के 11 जून को नई राजनीतिक दिशा को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ा। इसके बाद ही शुक्रवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को सचिन पायलट के अलग पार्टी बनाने की बात को अफवाह करार देते हुए इसे खारिज कर दिया। पायलट ने अपने पिता की स्मृति में 11 जून को एक कार्यक्रम का आयोजन किया है।

कांग्रेस ने कहा, हम चलेंगे साथ

वेणुगोपाल ने इस पर कहा कि कांग्रेस एकजुट है और राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मैं अफवाहों पर विश्वास नहीं करता। हकीकत यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट से चर्चा की और उसके बाद कहा कि हम साथ चलेंगे। पायलट के नई पार्टी बनाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर वेणुगोपाल ने कहा कि जहां तक उनकी जानकारी है ऐसी कोई बात नहीं है और हाल के दिनों में उनकी पायलट से मुलाकात भी हुई है।

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के पार्टी से बाहर जाने की बात काल्पनिक और अफवाह है इस पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए और राजस्थान में कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी।वेणुगोपाल के इस बयान से साफ है कि पार्टी हाईकमान पायलट को साधने की पूरी कोशिश कर रहा है और बताया जा रहा कि इसके मद्देनजर ही राजस्थान कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की जगह नए तटस्थ चेहरे की तलाश की जा रही है।

पायलट को साधने के लिए पार्टी नेतृत्व के प्रयास जारी

डोटासरा को मुख्यमंत्री गहलोत का करीबी माना जाता है और पायलट खेमा सरकार के साथ संगठन पर सीएम की दोहरी पकड़ से असहज है। पायलट को भी उनके कद के हिसाब से सम्मानजनक भूमिका दिया जाना अपेक्षित है। प्रभारी रंधावा ने दो दिन पहले इस दिशा में भी किए जा रहे विचार मंथन का संकेत देते हुए कहा था कि पार्टी राजस्थान के नेताओं को उनके कद के हिसाब से जिम्मेदारी देगी। राजस्थान चुनाव में पायलट के असंतोष को थामना कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है और पायलट को साधने के लिए पार्टी नेतृत्व की सक्रियता इसे जाहिर भी कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।