Rajasthan Congress Crisis: भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान चरण से पहले जयपुर रवाना होंगे केसी वेणुगोपाल
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के चरण से पहले पार्टी संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) 29 नवंबर को जयपुर भेजा जा रहा है। दरअसल राज्य में सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) व सचिन पायलट (sachin Pilot) के बीच हो रही राजनीतिक लड़ाई सिरदर्द बनी हुई है।
By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Sat, 26 Nov 2022 09:52 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में होगी इससे पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (sachin Pilot) के बीच हो रही राजनीतिक लड़ाई पार्टी के लिए सिरदर्द बन गई है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ही पार्टी संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) 29 नवंबर को जयपुर रवाना हो रहे हैं।
एएनआइ से मिली जानकारी के अनुसार केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा कि, राजस्थान में कोई संघर्ष की स्थिति नहीं है। भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेस राजस्थान में शक्ति प्रदर्शन करेगी। सूत्रों के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका (Priyanka Gandhi) से मुलाकात कर दिल्ली आए वेणुगोपाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से भी राजनीतिक संकट के बारे में चर्चा की।
मसले को हल करने का किया जाएगा प्रयास
इसके चर्चा के बाद 29 नवंबर को वेणुगोपाल की आगामी जयपुर यात्रा का कार्यक्रम तय किया गया। जानकारी के मुताबिक अपने जयपुर दौरे के दौरान वेणुगोपाल भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान चरण को लेकर गठित समितियों की बैठक करेंगे। इस बैठक में अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी शामिल होंगे।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान अलग-अलग बात कर इस मसले का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा और राज्य में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की बयानबाजी या अनुशासनहीनता से दूर रहने की कड़ी चेतावनी भी दी जाएगी।
बता दें कि इससे पहले जब अशोक गहलोत दिल्ली आए थे और 25 सितंबर को जयपुर में समानांतर बैठक करने के लिए सोनिया से मिलने के बाद माफी मांगी तो वेणुगोपाल भी संगठन के महासचिव के रूप में बैठक में मौजूद थे। 10 जनपथ से बाहर निकलते हुए वेणुगोपाल ने कहा था, 'राजस्थान में नेतृत्व के सवाल का समाधान 2 से 3 दिनों में हो जाएगा।'
यह भी पढ़ें -उदयपुर में जी-20 शेरपा बैठक का आयोजन, दो दर्जन से अधिक देशों के 150 से 200 राजनयिक लेंगे भाग
Maharashtra: कालेजों में प्रवेश के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्रों के लिए मतदाता पंजीकरण अनिवार्य
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।