Rajasthan Chunav: चुनाव से पहले टिकट मांगने वालों की लंबी कतार, BJP-Congress के दावेदारों में इन नामों पर जोर
Rajasthan News राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर विधान सभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं के नामों और उनके कामों को लेकर चर्चाएं सुर्खियों में आने लगी है। बैठकों संगोष्ठियों व कार्यकर्ताओं की तैयारियों के दौर जारी हैं उससे लगता है कि इस बार चुनाव पिछले चुनाव से कुछ अलग ही रोचक होने वाला है।
By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Fri, 11 Aug 2023 04:00 AM (IST)
अजमेर। राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर विधान सभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं के नामों और उनके कामों को लेकर चर्चाएं सुर्खियों में आने लगी है।
राजस्थान विधान सभा चुनाव इस साल के अंत में होने प्रस्तावित हैं लेकिन जिस तरह से कांग्रेस व भाजपा संगठन स्तर पर बैठकों, संगोष्ठियों व कार्यकर्ताओं की तैयारियों के दौर जारी हैं उससे लगता है कि इस बार चुनाव पिछले चुनाव से कुछ अलग ही रोचक होने वाला है।
अजमेर से वासुदेव देवनानी विधायक हैं
वर्तमान में अजमेर उत्तर विधानसभा सीट पर वासुदेव देवनानी विधायक हैं। वह पिछले चार चुनाव लगातार जीते हैं। इस अवधि में वह भाजपा सरकार के रहने पर शिक्षा राज्य मंत्री भी रहे। इस बार उनके लिए चुनौती के रूप में मौजूदा अशोक गहलोत नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में कद्दावर नेता एवं पर्यटन विकास बोर्ड के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ चुनौती बने है।दावेदारों की चिंता बढ़ी
जब से अजमेर उत्तर से विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी महेंन्द्र सिंह रलावता सहित कई नए दावेदारों के माथे पर लकीरें उभरने लगी हैं। इधर जब से दोनों ही पार्टियों में 70 प्लस के उम्र दराज नेताओं को टिकट नहीं देने की चर्चाएं चली हैं युवाओं ने भी दावेदारी दर्शाने के लिए अपनी निजी दौड़ धूप शुरू कर दी है।इनमें अजमेर उत्तर से भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार और नगर परिषद के पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत कांग्रेस के धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ को टक्कर देने के इरादे से पार्टी के समक्ष खुद को प्रस्तुत करने में जुट गए हैं।
डॉक्टर भी चुनावी रेस में आगे
राजस्थान हैल्थ कानून (आरटीएच) को लेकर राजस्थान सरकार के खिलाफ डॉक्टरों का आन्दोलन चलाने वाले अजमेर के निजी चिकित्सक डॉ कुलदीप शर्मा ने भी टिकट पाने को लेकर दौड़ धूप शुरू कर दी है। मजेदार बात है कि दोनों ही नौजवान भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ना चाहते हैं, टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय उम्मीदवारी दर्शाना नहीं।पूर्व सभापति शेखावत का तो कहना है कि इस क्षेत्र के मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी को यदि पांचवीं बार भी टिकट मिलता है तो वे पूरी ताकत लगा कर जितवाने का काम करेंगे। शेखावत ने कहा कि वे भाजपा के अनुशासित सिपाही हैं और पार्टी के साथ कभी भी बगावत नहीं करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।