Move to Jagran APP

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मानवेंद्र सिंह को लाया गया गुरुग्राम, सड़क हादसे में पत्नी की मौत; डॉक्टरों ने हेल्थ पर दिया ये अपडेट

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए पूर्व कांग्रेस सांसद मानवेंद्र सिंह को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मानवेंद्र सिंह का अलवर के सोलंकी अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालांकि उन्हें आगे के इलाज के लिए गुरुग्राम ट्रांसफर किया गया है। डॉक्टर ने कहा कि मानवेंद्र सिंह को गंभीर चोटें आई हैं और उनके बेटे का हाथ टूट गया है।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Wed, 31 Jan 2024 02:38 PM (IST)
Hero Image
ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मानवेंद्र सिंह को लाया गया गुरुग्राम, सड़क हादसे में पत्नी की मौत (फोटो एएनआई)
पीटीआई, जयपुर। Manvendra Singh Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए पूर्व कांग्रेस सांसद मानवेंद्र सिंह को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मानवेंद्र सिंह का अलवर के सोलंकी अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालांकि, उन्हें आगे के इलाज के लिए गुरुग्राम ट्रांसफर किया गया है।

मानवेंद्र सिंह की गाड़ी का हुआ था एक्सीडेंट

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिल्ली से जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में पूर्व सांसद की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई, जबकि मानवेंद्र सिंह, उनका बेटा हमीर और ड्राइवर नरेंद्र घायल हो गया।

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाया गया गुरुग्राम

एक डॉक्टर ने बताया कि मानवेंद्र सिंह, उनके बेटे और ड्राइवर को कल रात एक ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से गुरुग्राम के अस्पताल लाया गया है। उन्होंने बताया कि चित्रा सिंह का शव भी जोधपुर भेज दिया गया है।

तीनों लोगों की हालत में सुधार

डॉक्टर ने कहा कि मानवेंद्र सिंह को गंभीर चोटें आई हैं और उनके बेटे का हाथ टूट गया है, जबकि ड्राइवर को मामूली रूप से घायल है। उन्होंने बताया कि तीनों लोग अब खतरे से बाहर हैं।

ड्राइवर ने कार से खो दिया था नियंत्रण

इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था और कार एक फ्लाईओवर से टकरा गई। अलवर के एएसपी तेजपाल सिंह ने कहा कि दुर्घटना के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि ड्राइवर ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया था।

यह भी पढ़ें- Manvendra Singh Accident: पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह की कार दुर्घटनाग्रस्त, पत्नी का निधन

यह भी पढ़ें- बंगाल में राहुल गांधी के काफिले पर हमला, गाड़ी पर फेंके गए पत्थर; टूटा शीशा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।