Move to Jagran APP

Rajasthan: लड़कियों की खरीद-फरोख्त मामले में मायावती ने गहलोत सरकार को घेरा

खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कह चुके हैं कि इस तरह की घटना पांच साल पहले होती थी। साल2019 में तो हमारी सरकार ने इस तरह की घटनाओं का पर्दाफाश किया था। इस बीच बसपा प्रमुख मायावती ने इस मुददे को लेकर ट्टीट किया है।

By Jagran NewsEdited By: PRITI JHAUpdated: Mon, 31 Oct 2022 02:49 PM (IST)
Hero Image
Rajasthan: लड़कियों की खरीद-फरोख्त मामले में मायावती ने गहलोत सरकार को घेरा
जागरण संवाददाता,जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्टांप पेपर पर लड़कियों की खरीद-फरोख्त की खबरों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। वहीं, जिला कलक्टर आशीष मोदी सहित अन्य अधिकारियों ने हाल ही के दिनों में इस तरह की घटना होने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले इस तरह की घटना हुई थी।

खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कह चुके हैं कि इस तरह की घटना पांच साल पहले होती थी। साल, 2019 में तो हमारी सरकार ने इस तरह की घटनाओं का पर्दाफाश किया था। इस बीच बसपा प्रमुख मायावती ने इस मुददे को लेकर ट्टीट किया है।

उन्होंने लिखा, राजस्थान के पंचायजों में लड़कियों को स्टांप पेपर पर कर्ज अदायगी संबंधी खरीद-फरोख्त सामाजिक व सरकारी व्यवस्था को शर्मशार करने वाली यह अति दुखद घटना है। क्या लड़की हूं, लड़ सकती हूं का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी व उसकी राज्य सरकार का लड़कियों के प्रति यही असली क्रूर रूप है।

मायावती ने कहा, विभिन्न आयोगों द्वारा इस घटना के संबंध में स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करना उचित है, किंतु यह इसका समुचित हल नहीं, बल्कि वहां की कांग्रेस सरकार को दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के साथ इस शर्मनाक घटना पर महिला समाज व राज्य की जनता से भी तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में इस मामले में पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मीडिया में भीलवाड़ा में लड़कियों की स्टांप पेपर पर लिखकर खरीद-फरोख्त होने की खबरें छपी थी। राज्य सरकार इस तरह की घटना का खंडन कर रही है। 

Rajasthan : क्या है मानगढ़ धाम का इतिहास, जहां आ रहे हैं देश के प्रधानमंत्री मोदी

Rajasthan : उदयपुर का ऊंटाला, जिसे वल्लभभाई पटेल की वजह से मिली पहचान और अब कहलाता है वल्लभनगर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।