Miss Universe India 2024: रिया सिंघा ने जीता मिस इंडिया 2024 का खिताब, उर्वशी रौतेला ने पहनाया ताज; VIDEO
Miss Universe India 2024 राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता में रिया सिंघा ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब। उर्वशी रौतेला ने रिया को विजेता का क्राउन पहनाया। विजेता के नाम का एलान किए जाने के बाद उर्वशी ने कहा कि मैं महसूस करती हूं कि सभी लड़कियां क्या महसूस कर रही हैं। विजेता बेहद शानदार हैं।
एएनआई, जयपुर। मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 (Miss Universe India 2024) का ताज रिया सिंघा (Rhea Singha) के सिर सजा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता का खिताब जीतने के बाद सुंदरी रिया सिंघा ने कहा, 'आज खिताब जीतने के बाद बहुत आभारी हूं। मैंने इस स्तर तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। इस स्तर पर आने के बाद मैं खुद को इस ताज के लायक समझ सकती हूं। उन्होंने कहा कि वे पिछले विजेताओं से बहुत प्रेरित हैं।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Rhea Singha crowned Miss Universe India 2024. pic.twitter.com/U76NE7yKlL
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 22, 2024
उम्मीद है इस साल भारत को मिलेगा मिस यूनिवर्स का ताज: उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला ने रिया को विजेता का क्राउन पहनाया। विजेता के नाम का एलान किए जाने के बाद उर्वशी ने कहा, "मैं महसूस करती हूं कि सभी लड़कियां क्या महसूस कर रही हैं। विजेता बेहद शानदार हैं।"उर्वशी ने आगे कहा कि मिस यूनिवर्स के वैश्विक मंच पर ये हमारे देश का बहुत अच्छे से प्रतिनिधित्व करेंगी।'
उन्होंने कहा,"मुझे पूरी उम्मीद है कि इस साल भारत को फिर से मिस यूनिवर्स का ताज मिलेगा। सभी लड़कियां बहुत मेहनती, समर्पित और बेहद खूबसूरत हैं।"
प्रांजल प्रिया (#34) को 1st रनर-अप घोषित किया गया, जबकि छवि वर्ग (#16) 2nd रनर-अप रहीं।#WATCH | At Miss Universe India 2024 in Jaipur, Actor and Miss Universe India 2015, Urvashi Rautela says "I feel what all the girls are feeling. The winners are extremely mind-blowing. They will represent our country very well in Miss Universe and I am very hopeful that this year… pic.twitter.com/IxXAmwMzCp
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 22, 2024
यह भी पढ़ें: जब Aishwarya Rai की वजह से Sushmita Sen को घर पर पड़ी थी मार, ब्यूटी कॉन्टेंट्स से जुड़ा है किस्सा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।