JP Nadda: नड्डा ने किसान और सिख समाज के साथ किया संवाद, कहा- कांग्रेस के नेताओं को आराम और भाजपा को काम दो
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा शुक्रवार को राजस्थान में हनुमानगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने किसानों और सिख समाज के लोगों के साथ संवाद किया । नड्डा ने कहा कि आज भारत बदल गया है।आज देश आगे बढ़ रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 25 Feb 2023 12:31 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा शुक्रवार को राजस्थान में हनुमानगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने किसानों और सिख समाज के लोगों के साथ संवाद किया । नड्डा ने कहा कि आज भारत बदल गया है।आज देश आगे बढ़ रहा है। लेकिन इस बात का दुख है कि राजस्थान के किसानों के साथ कर्जमाफी के नाम पर पिछले विधानसभा चुनाव में छलावा किया गया।
देश को एक रखने के लिए सिख गुरूओं ने दी है शहादत
उन्होंने कहा कि चुनाव आने पर कांग्रेस जादूगरी करती है। ऐसे लोगों की छुट्टी होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कांग्रेस के नेताओं को अब घर बैठाकर आराम दो और भाजपा नेताओं को काम दो। नड्डा ने कहा, सिख गुरूओं ने अपनी शहादत देकर देश को एक रखने का काम किया है। इस बात को कभी नहीं भूला सकते हैं। लेकिन भजापा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों ने सिखों के साथ राजनीतिक की है। किसानों के नाम पर बड़े-बड़े नारे अवश्य लगाए,लेकिन इनके लिए किया कुछ भी नहीं।
आज राजस्थान के हनुमानगढ़ में सिख समाज द्वारा आयोजित किसान संगत अभिनंदन समारोह में कृषक भाईयों के स्नेह व सम्मान से अभिभूत हूँ।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में किसान कल्याण सर्वोपरि है। इस दिशा में कृषि क्षेत्र को सशक्त करने के लिए ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। pic.twitter.com/b8berbQW0A
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 24, 2023
पीएम मोदी के दिल में सिख कौम के लिए प्यार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान के लिए जमीन पर परिवर्तन लाने वाले काम किए हैं। मोदी के दिल में सिख कौम के लिए प्यार है। मोदी किसानों का दर्द जानते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने करतारपुर कोरिडोर का निर्माण करवाया, गुरूवाणी को उर्दू, उडिया, मराठी, हिंदू और गुजराती सहित 15 भाषाओं में रूपांतरित करवा कर पढ़ाने का काम किया है।विदेशी भाषा में भी होना चाहिए गुरूवाणी का रूपांतरण
यूनेस्को में पीएम ने आग्रह किया है कि विदेशी भाषा में भी गुरूवाणी का रूपांतरण होना चाहिए। 1984 के दंगा पीड़ितों को आर्थिक मदद प्रदान की गई है। पर्यटन के माध्यम से देश के ऐतिहासिक गुरूद्वारा साहिब को और विकसित करने की घोषणा की गई है। सिख कौम के लिए इतनी गहराई से काम करने वाला मोदी के अलावा कोई अन्य नेता नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है। किसानों के साथ लंबे समय तक किस तरह से छल हुआ यह सबको पता है। नड्डा का किसान और सिख समाज के प्रतिनिधियों ने सम्मान किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।