Move to Jagran APP

आजादी के 75 वर्ष पर होगा नमस्ते जेनेवा फेस्टिवल, मचेगी धोद बैंड की धूम

स्विट्जरलैंड में नमस्ते जेनेवा फेस्टिवल 20 सालों से अपने धोद बैंड के माध्यम से 110 देशों में करीब 1200 सौ से ज्यादा कार्यक्रम पेश कर चुके मशहूर कलाकार रहीस भारती साम्प्रदायिक सौहार्द पर आधारित कार्यक्रम में अपने साथी कलाकारों के साथ लाइव परफॉर्मेंस देंगे।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Fri, 17 Dec 2021 06:43 PM (IST)
Hero Image
कलाकार रहीस भारती के निर्देशन में दी जाएगी प्रस्तुतियां
जोधपुर, जागरण ब्यूरो। भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्विट्जरलैंड में इंडियन एसोसिएशन जेनेवा की ओर से देश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और धरोहर को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से "नमस्ते जेनेवा" फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। फेस्टिवल में भारतीय शास्त्रीय नृत्य और संगीत कार्यक्रमों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस मौके पर राजस्थान की आन-बान और शान का प्रतीक बन चुका नामचीन धोद बैंड भी अपनी लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियों का प्रदर्शन करेगा। यह फेस्टिवल आगामी 13 नवंबर को स्विट्जरलैंड के भव्य ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल में साम्प्रदायिक सौहार्द थीम पर दिवाली, ईद मिलादुन्नबी, गुरुपर्व और क्रिसमस को सेलिब्रेट किया जाएगा।

इस अवसर पर 20 सालों से अपने धोद बैंड के माध्यम से 110 देशों में करीब 1200 सौ से ज्यादा कार्यक्रम पेश कर चुके मशहूर कलाकार रहीस भारती साम्प्रदायिक सौहार्द पर आधारित कार्यक्रम में अपने साथी कलाकारों के साथ लाइव परफॉर्मेंस देंगे। धोद के संस्थापक और तबला वादक रहीस भारती ने पेरिस से फोन पर बताया कि फेस्टिवल में वें अपने राजस्थानी धोद बैंड के कलाकारों के साथ मिलकर लाइव शो करेंगे। इस खास मौके पर नई रचनाओं पर आधारित प्रस्तुतियों को पेश किया जाएगा। इस फेस्टिवल के अलावा भी धोद बैंड 14 नवंबर को भी स्विट्जरलैंड की एक सिटी में अपने कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान की संस्कृति को साकार करेगा।

गौरतलब है कि रहीस भारती को विदेशों में राजस्थान की संस्कृति का राजदूत कहा जाता है। रहीस भारती ने धोद बैंड के जरिए दुनिया में राजस्थान की संस्कृति का गुणगान किया है। उन्होंने इग्लैंड की रानी एलिजाबेथ की लंदन में मनाई जाने वाली डायमंड जुबली समारोह से लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशों में होने वाले स्वागत समारोह और फ्रांस और क्रोएशिया के राष्ट्रपति के स्वागत समारोह में अपनी प्रस्तुतियों के जरिए राजस्थानी लोक संगीत व संस्कृति का परचम लहराया है। कलाकार रहीस भारती ने लॉकडाउन के चलते राजस्थान में बैठे साथी कलाकारों को भी वचुअल शो करके आर्थिक सहायता पहुंचाई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।