Naresh Meena: पत्थरबाजी, सड़कों पर आगजनी और हाईवे जाम; नरेश मीणा की गिरफ्तारी से टोंक में मचा बवाल
नरेश मीणा की गिरफ्तारी को लेकर उसके समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश है। नरेश के समर्थकों ने गांव से निकलने वाले हाईवे को ब्लॉक कर दिया है। लोग पत्थरों को तोड़-तोड़कर पत्थरबाजी कर रहे थे। उन्होंने रोड पर ट्रैक्टर और ट्रकों के पहियों को रोड पर रखकर उसमें आग लगा दी। लोगों ने ट्रैक्टर के हलों को रखकर रोड को जाम कर दिया है।
एएनआई, टोंक। राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा आज गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने उसे समरावता गांव से गिरफ्तार कर लिया है। गांव में पुलिस की जबरदस्त तैनाती की गई है।
जब नरेश मीणा को पुलिस अपने साथ गिरफ्तार कर ले जा रही थी तो उनके समर्थकों ने हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें तितर-बितर कर दिया।
सड़कों पर आगजनी कर रहे नरेश मीणा के समर्थक
नरेश की गिरफ्तारी को लेकर उसके समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश है। नरेश के समर्थकों ने गांव से निकलने वाले हाईवे को ब्लॉक कर दिया है। लोग पत्थरों को तोड़-तोड़कर पत्थरबाजी कर रहे थे। उन्होंने रोड पर ट्रैक्टर और ट्रकों के पहियों को रोड पर रखकर उसमें आग लगा दी। लोगों ने ट्रैक्टर के हलों को रखकर रोड को जाम कर दिया है।#WATCH | Tonk, Rajasthan: Supporters of Naresh Meena set fire on the state highway outside Samravata village, to protest against this arrest. pic.twitter.com/NU5lX2OP3I
— ANI (@ANI) November 14, 2024
पुलिस की पांच टुकड़ियां तैनात
नरेश मीणा के समर्थक आसपास के खेतों में हैं। पुलिस के आने के बाद वो भाग जाते हैं। बता दें कि पुलिस की पांच कंपनियां जयपुर और तीन कंपनियां अजमेर से बुलाई गई हैं ताकि इस हाईवे को ब्लॉक करने से रोका जा सके।