Move to Jagran APP

Big Scam: बिना MBBS किए 12वीं पास सौ युवक राजस्थान में बन गए डॉक्टर, फिर ऐसे खुली पोल

राजस्थान में अन्य राज्यों की मेडिकल काउंसिल के फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार 12वीं पास करीब सौ युवकों को डॉक्टर बना दिया गया और उन्हें अस्पतालों में पदस्थ भी कर दिया गया। मेघालय उत्तरप्रदेश बिहार तमिलनाडु महाराष्ट्र आदि राज्यों के इन युवाओं ने यहां बतौर चिकित्सक पंजीकरण कराया और वे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मरीज भी देखने लगे। इ

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 03 Oct 2024 06:48 AM (IST)
Hero Image
बिना MBBS किए 12वीं पास करीब सौ युवक राजस्थान में बन गए डॉक्टर
 जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में अन्य राज्यों की मेडिकल काउंसिल के फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार 12वीं पास करीब सौ युवकों को डॉक्टर बना दिया गया और उन्हें अस्पतालों में पदस्थ भी कर दिया गया।

मेघालय, उत्तरप्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, महाराष्ट्र आदि राज्यों के इन युवाओं ने यहां बतौर चिकित्सक पंजीकरण कराया और वे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मरीज भी देखने लगे। इस फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने राजस्थान मेडिकल काउंसिल (आरएमसी) के पंजीयक डा. राजेश शर्मा को निलंबित कर दिया है।

पांच सदस्यीय कमेटी ने जांच शुरू कर दी है

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक को पंजीयक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उधर, चिकित्सा विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ की ओर से गठित पांच सदस्यीय कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। कमेटी की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवाओं ने एक भी दिन एमबीबीएस की पढ़ाई नहीं की है।

सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा

युवाओं ने विभिन्न राज्यों की मेडिकल काउंसिल के फर्जी प्रमाण पत्र पेश कर आरएमसी में पंजीकरण कराया। पंजीकरण करते समय अधिकारियों ने न उनके प्रमाण पत्रों की जांच की, ना ही एमबीबीएस की डिग्री देखी। यह भी सामने आया है कि पैसे लेकर आरएमसी के अधिकारियों ने फर्जीवाड़े से 12वीं पास युवाओं का बतौर चिकित्सक पंजीकरण किया।

बता दें कि आरएमसी राजस्थान में चिकित्सकों का पंजीकरण करने वाली सरकारी संस्था है। सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद आरएमसी में पंजीकरण कराना आवश्यक होता है।

पैसा देकर फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए

माना जा रहा है कि इन युवाओं ने विभिन्न राज्यों की मेडिकल काउंसिल के नाम पर या तो फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर राजस्थान में पंजीकरण कराया या फिर उन राज्यों की मेडिकल काउंसिल में पैसा देकर फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।