Move to Jagran APP

Kota News: कोटा में हेपेटाइटस से एक छात्र की मौत, 65 बीमार

Kota News कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र की हेपेटाइटस संक्रमण से निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वैभव राय यहां जवाहर नगर इलाके का था जो पिछले कुछ दिनों में इस बीमारी से पीड़ित थे।

By AgencyEdited By: Sachin Kumar MishraUpdated: Sun, 16 Oct 2022 09:47 AM (IST)
Hero Image
कोटा में हेपेटाइटस से एक छात्र की मौत, 65 लोग बीमार हो गए हैं।
जागरण संवाददाता,जयपुर। देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा में इन दिनों छात्रों में हेपेटाइटस ए रोग फैलने से दहशत का माहौल है। कोटा में एक बच्चे की मौत और 65 बच्चों के हेपेटाइटस एक पीड़ित होने की बात सामने आई है। 18 वर्षीय मृतक छात्र वैभव राय राजस्थान के ही कौथून का रहने वाला था । वह एक निजी हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह चार महीने पहले ही पढ़ाई के लिए गांव से कोटा आया था।

दिमाग में आई थी सूजन

हेपेटाइटस के कारण उसके दिमाग में सूजन आ गई थी। कोटा के जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी जगदीश सोनी ने बताया कि शहर के सभी हास्टलों में खाने और पीने के पानी की जांच की जा रही है। बीमार छात्रों की जांच कर उन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी की हालात सामान्य है।

दूषित भोजन, पानी से फैल रहा हेपेटाइटस

चिकित्सकों ने बताया कि हेपेटाइटस छात्रों के साथ ही आम लोगों में भी फैल रहा है। यह दूषित भोजन और पानी से होता है। इससे लिवर खराब होने की आशंका रहती है। जानकारी के अनुसार पिछले दो सप्ताह में बुखार,थकान,उल्टी,दस्त और पेट दर्द के लक्षण वाले काफी छात्र अस्पताल में पहुंचे हैं।

इनमें से 65 में हेपेटाइटस ए होने की बात सामने आई है। जिला प्रशासन ने हास्टल संचालकों को छात्रों को ताजा भोजन और पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सकों ने बताया कि इस बीमारी में लिवर को नुकसान ज्यादा होता है। प्रशासन ने कोचिंग छात्रों के साथ अन्य लोगों के इस बीमारी से पीड़ित होने के बाद घर-घर जांच के निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़ेंः कोरोना से अनाथ बच्चों को दो सप्ताह में मुआवजा दे राजस्थान सरकारः सुप्रीम कोर्ट

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के भरतपुर में अवैध खनन करते समय पहाड़ ढहने से दो की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।