Rajasthan News: पीएफआई के जयपुर, कोटा समेत समेत सात ठिकानों पर NIA का छापा, दस्तावेज जब्त
Rajasthan News एनआईए ने राजस्थान में सात जगहों पर पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें से कोटा में तीन ठिकाने शामिल हैं। इस दौरान डिजिटल उपकरण एयर-गन धारदार हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Sat, 18 Feb 2023 01:09 PM (IST)
जयपुर, एएनआई। प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) लगातार छापेमारी कर रही है। एनआईए ने शनिवार को भी राजस्थान में तलाशी ली है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनआईए ने राजस्थान में सात ठिकानों पर छापा मारा है। कोटा में तीन, जबकि सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी और राजधानी जयपुर में कार्रवाई की गई है।
आवासीय और व्यवसायिक परिसरों पर तलाशी
एजेंसी ने संदिग्धों के आवासीय और व्यवसायिक परिसरों में तलाशी ली हैं। इन्हें एनआईए द्वारा संज्ञान में लेते हुए 19 सितंबर 2022 को चिह्नित कर दर्ज किया गया था। एनआईए ने कहा कि तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण, एयर-गन, धारदार हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
एनआई को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि राजस्थान के बारां जिले के निवासी पीएफआई के सादिक सर्राफ और कोटा के मोहम्मद आसिफ प्रतिबंधित संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं।
मोहम्मद सोहेल गिरफ्तार
बता दें कि इसी सोमवार को एनआईए ने जयपुर से आरोपी मोहम्मद सोहेल को गिरफ्तार किया था। एनआईए की ओर से कहा गया है कि आरोपी सोहेल शांति भंग करने और सांप्रदायिक नफरत फैलाने की साजिश में शामिल रहा है। इस मामले में ही दो आरोपियों सादिक सर्राफ और आरोपी मोहम्मद आसिफ को भी गिरफ्तार किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।