NIA Raid: गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की मदद करने वालों की तलाश में NIA के राजस्थान के पांच जिलों में छापे
NIA Raid एनआइए ने राजस्थान के पांच जिलों में एक साथ छापे मारे। एनआइए की अलग-अलग टीमों ने एक साथ नागौर श्रीगंगानगर भरतपुर हनुमानगढ़ और बीकानेर जिलों में छापे मारे। पांचों जिलों में बीस लोगों से पूछताछ किए जाने की बात सामने आई।
By Jagran NewsEdited By: Sachin Kumar MishraUpdated: Tue, 18 Oct 2022 09:37 PM (IST)
जयपुर, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह पांच बजे राजस्थान (Rajasthan) के पांच जिलों में एक साथ छापे मारे। एनआइए की अलग-अलग टीमों ने एक साथ नागौर, श्रीगंगानगर, भरतपुर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिलों में छापे मारे। पांचों जिलों में बीस लोगों से पूछताछ किए जाने की बात सामने आई है।
इनकी तलाश में की गई छापेमारी
गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और बंबीहा गिरोह की मदद करने वालों की तलाश में यह छापेमारी की गई। गिरोह से जुड़े हर व्यक्ति तक पहुंचने के लिए यह छापेमारी हुई है। दोनों गिरोह की मदद करने वाले लोग एनआइए की जांच के दायरे में बताए जा रहे हैं। एनआइए की छापेमारी की स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। पंजाब से सटे श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के साथ ही भरतपुर जिले के मेवात इलाकों पर एनआइए द्वारा पिछले काफी समय से निगरानी की जा रही थी।
मेवात के पांच गांवों में दबिश
मेवात के पांच गांवों में मंगलवार को दबिश दी गई है। मेवात में बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों का कारोबार होता है। यहां से हथियार देश के बड़े बदमाशों तक भेजे जाते रहे हैं। माना जा रहा है कि मेवात इलाके के हथियार तस्कर लारेंस के गिरोह को हथियारों की आपूर्ति करते थे। लारेंस काफी समय तक भरतपुर की सेवर जेल में रहा था, इसलिए यहां के कुछ बदमाशों से उसका संपर्क होने की बात एनआइए और स्थानीय पुलिस की जानकारी में आई थी।मांगी रंगदारी, हत्या की ली जिम्मेदारी
राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने सितंबर, 2021 में जयपुर के एक बिल्डर को वाट्सएप काल कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। सितंबर, 2022 में नागौर के जिला व सत्र न्यायालय के बाहर एक दिन पहले हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप विश्नोई की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पंजाब की बंबीहा गैंग ने जिम्मेदारी ली थी। बंबीहा गैंग की तरफ से इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर संदीप की हत्या की जिम्मेदरी ली थी। बताया जा रहा है कि यह गैंग आर्मेनिया से संचालित होता है।
यह भी पढ़ेंः भाजपा नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष को दिया ज्ञापन, कहा-गहलोत सरकार अल्पमत में
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कांग्रेस विधायक की शिकायत पर मंत्री से मांगा जवाब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।