Move to Jagran APP

पाक रेंजर्स ने स्वीकारा, पाकिस्तान से आए थे घुसपैठिए; बॉर्डर पार करते समय BSF ने मारी थी गोली

पाक रेंजर्स ने बताया कि मरने वाले रमजान पुत्र मजीब व शहाबुद्दीन पुत्र अनवर खान निवासी खोखरापार के थे। कागजी कार्रवाई कर पाक शवों को पाकिस्तान रेंजर्स व पुलिस को सुपुर्द किए गए जहां से शवों को जीरो प्वाइंट से लेकर पाकिस्तान रवाना हो गए।

By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 04 May 2023 11:25 PM (IST)
Hero Image
सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात (फाइल फोटो)
जोधपुर, राज्य ब्यूरो। बाड़मेर-मुनाबाव इंटरनेशनल बॉर्डर पर सोमवार रात तारबंदी कर रहे दो घुसपैठियों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गोली मार दी थी। जवानों ने पहले दोनों को चेतावनी दी, जब घुसपैठियां नहीं रुके तो उन्हें ढेर कर दिया।

ऐसा माना जा रहा था कि दोनों संदिग्ध करीब तीन किलो हेरोइन की खेप लेकर तारबंदी क्रॉस कर भारत में घुसे थे, लेकिन पाक रेंजर्स इसे मानने को तैयार ही नहीं हुए। हालांकि, गुरुवार सुबह तक चली तीसरे दौर की फ्लैग वार्ता में पाक रेंजर्स ने भी ये मान लिया कि ये दोनों पाकिस्तान से आए थे। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बीएसएफ के जवान दोनों शवों को मुनाबाव बॉर्डर लेकर पहुंचे, जहां मुनाबाव बॉर्डर पर शवों को पाक रेंजर्स के सुपुर्द किया गया।

दोनों देशों के बीच आयोजित हुई फ्लैग मीटिंग

इससे पहले दोनों देशों के बीच फ्लैग मीटिंग आयोजित हुई। इसी मीटिंग में दोनों के पाकिस्तानी होने की पाक रेंजर्स ने पुष्टि की और इनकी पहचान भी की। पाक रेंजर्स ने बताया कि मरने वाले रमजान पुत्र मजीब व शहाबुद्दीन पुत्र अनवर खान निवासी खोखरापार के थे।

पकड़ी गई 10 करोड़ की हीरोइन

कागजी कार्रवाई कर पाक शवों को पाकिस्तान रेंजर्स व पुलिस को सुपुर्द किए गए, जहां से शवों को जीरो प्वाइंट से लेकर पाकिस्तान रवाना हो गए। इनके पास से 3 पैकेट भी बरामद किए गए थे जिसमें की मादक पदार्थ हेरोइन, एक मोबाइल, टॉर्च सहित टॉफियां मिली थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार, पकड़ी गई हीरोइन की कीमत तकरीबन 10 करोड़ के आसपास है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।