Move to Jagran APP

Petrol Price Hike: राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 123 रुपये प्रति लीटर, जानें-क्यों हैं यहां सबसे ज्यादा दाम

Petrol Price Hike राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में पेट्रोल की कीमत सोमवार की सुबह बढ़कर 123 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब में पेट्रोल और डीजल राजस्थान से क्रमशः 17 रुपये और 11 रुपये प्रति लीटर सस्ता है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Mon, 18 Apr 2022 03:32 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 123 रुपये प्रति लीटर। फाइल फोटो
जयपुर, आइएएनएस। राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में पेट्रोल की कीमत सोमवार की सुबह बढ़कर 123 रुपये प्रति लीटर हो गई है। देशभर में सबसे महंगा पेट्रोल इस शहर में बिक रहा है। पेट्रोल पंप मालिकों ने कहा कि अभूतपूर्व वृद्धि ने 80 फीसद से अधिक पेट्रोल पंपों पर असर पड़ा है। यहां डीजल की कीमत भी 105.31 रुपये प्रति लीटर है, जोकि देशभर में यहां सबसे अधिक कीमत है। हालांकि पड़ोसी राज्य पंजाब में पेट्रोल और डीजल राजस्थान से  क्रमशः  17 रुपये और 11 रुपये प्रति लीटर सस्ता है। राजस्थान के पेट्रोल उपभोक्ताओं को पंजाब के फिलिंग स्टेशनों पर लाइन लगाते देखा जा सकता है, जबकि श्री गंगानगर में बहुत सीमित उपभोक्ता हैं। यहां 80 प्रतिशत पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर हैं। 

यहां इसलिए महंगा है ईंधन

श्रीगंगानगर जिला पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा कि ईंधन लागत में यहां भारी अंतर है। उन्होंने कहा कि हमारा जिला देश का सबसे महंगा पेट्रोल बेच रहा है। इसका कारण यह है कि इस जिले से डिपो 500 किमी से अधिक दूर है। इसलिए लगभग 1100 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे अतिरिक्त लागत आती है। इसलिए यहां सबसे अधिक कीमत आती है। मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और उनसे पूछा कि क्या राज्य सरकार तीन महीने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पंजाब के बराबर ला सकती है और प्रभाव की समीक्षा कर सकती है। यदि सकारात्मक है तो हम माडल के साथ जारी रख सकते हैं। और यदि नहीं, तो उसे गिरा दिया जाएगा। हालांकि, यहां इस संबंध में कुछ भी नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में कोई काम करता नहीं दिख रहा है। ईंधन की कीमत बढ़ने से माल की ढुलाई भी महंगी हो गई है। इस वजह से खाद्यान्य, राशन, फल और सब्जियों के दामों में भी लगातार इजाफा हो रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।