'मेरे दौरे से बौखला गए अशोक गहलोत, अपने ही विधायकों को कहते हैं बिकाऊ', पीयूष गोयल का तंज
पीयूष गोयल ने अशोक गहलोत पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गहलोत पहले विधायकों को बिका हुआ बताते हैं उसके बाद उन्हीं विधायकों को मंत्री बनाकर राजस्थान की जनता के साथ विश्वासघात करते हैं। आप खुद ही आरोप लगाते हो कि विधायक भ्रष्ट हैं इन्होंने पैसा खा लिया है।
By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 20 Jun 2023 12:49 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जयपुर। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता और करदाता का चुकाया हुआ पाई-पाई गरीब की सेवा एवं अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में खर्च किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की भ्रष्ट अशोक गहलोत सरकार के दिन समाप्त होने वाले हैं।
सीएम अशोक गहलोत पर बरसे पीयूष गोयल
गहलोत लगातार भाजपा पर होर्स ट्रेडिंग (विधायकों की खरीद-फरोख्त) के आरोप लगाते रहे हैं। इन आरोपों पर गोयल ने कहा कि गहलोत अपने विधायकों को बार-बार होर्स ट्रेडिंग बताते हैं। अगर मैं उपका विधायक होता तो अन्य विधायकों के साथ उनके घर धरना दे देता।
पीयूष गोयल ने कहा कि आप (गहलोत) पहले विधायकों को बिका हुआ बताते हो, उसके बाद उन्हीं विधायकों को मंत्री बनाकर राजस्थान की जनता के साथ विश्वासघात करते हो। आप खुद ही आरोप लगाते हो कि विधायक भ्रष्ट हैं, इन्होंने पैसा खा लिया है।
'अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारने में माहिर हैं राहुल'
गोयल ने सोमवार को जयपुर में पहले प्रबुद्धजनों से संवाद किया और फिर मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बाद देश की राजनीति में नया व्यक्तित्व उभर रहा है जो अपने हाथ से खुद के ही पांव पर कुल्हाड़ी मारने में माहिर है।
अपने नेताओं की नहीं सुनते हैं गहलोत- गोयल
उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मजबूत नेतृत्व है। दूसरी तरफ राजस्थान का नेतृत्व है। साढ़े चार साल तक सीएम अपनी कुर्सी के लिए गिड़गिड़ाते रहे। गहलोत अपने नेताओं की नहीं सुनते हैं। राजस्थान का नेतृत्व आपसी झगड़े नहीं सुलझा पा रहा है। गोयल ने गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे रविवार को सीएम का बयान सुनकर हंसी आ गई। मेरी छोटी यात्रा से वो इतना बौखला गए, परेशान हो गए कि उन्हें झूठे आरोप लगाने पड़ रहे हैं।गहलोत ने साधा पीयूष गोयल पर निशाना
गहलोत ने गोयल पर तंज कसते हुए कहा था कि वे उद्योगपतियों से चंदा लेने के लिए धमकाते हैं। गोयल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और सीबीआई स्वतंत्र एजेंसी है। जहां भी गलत काम होते हैं वहां ये एजेंसियां काम करती है। कांग्रेसी नेता चुनावी राज्यों में इन एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगा रहे हैं। गोयल ने कहा, जब चोरी पकड़ी जाने का भय हो तो चोर की दाढ़ी में तिनका। गहलोत ने साढ़े चार साल में कुछ नहीं किया, अब राहत शिविर में पंजीकरण करवाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।