PM Modi: 'आटा पहले या डेटा पहले, सड़क पहले या सैटेलाइट पहले', गहलोत के सामने पीएम मोदी ने कसा तंज
PM Modi Rajasthan Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को कई परियोजनाओं की सौगात दी। इस बीच उन्होंने कहा कि कुछ लोग इतनी नकारात्मकता से भरे होते हैं कि उन्हें देश में कुछ भी अच्छा होता दिखाई नहीं देता। उन्हें केवल विवाद पैदा करना पसंद है।
अशोक गहलोत पर कसा तंज
पीएम मोदी ने अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा, 'कुछ लोग इतनी नकारात्मकता से भरे होते हैं कि उन्हें देश में कुछ भी अच्छा होता दिखाई नहीं देता। उन्हें केवल विवाद पैदा करना पसंद है। आपने कुछ लोगों को 'कि आता पहले या दाता पहले' कहते सुना होगा, लेकिन इतिहास गवाह है कि तेज गति से विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर भी जरूरी है।' उन्होंने कहा कि नकारात्मकता से भरे हुए लोगों में न दूरदृष्टि होती है और न ही वे राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर देख पाते हैं।भारत सरकार दिन-रात कर रही काम
पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार सेवा भाव को ही भक्ति भाव मानकर दिन-रात काम कर रही है। जनता-जनार्दन के जीवन को आसान बनाना हमारी सरकार के सुशासन की प्राथमिकता है। हर नागरिक के जीवन में सुख-सुविधा और सुरक्षा का कैसे विस्तार हो, इसके लिए निरंतर काम चल रहा है।PM Shri @narendramodi lays foundation and dedicates development projects in Nathdwara, Rajasthan. https://t.co/TBXbKeDj1d
— BJP (@BJP4India) May 10, 2023
पीएम मोदी ने राजस्थान के लोगों को दी बधाई
पीएम मोदी ने कहा, 'आज मैंने 5500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। मैं इन विकास परियोजनाओं के लिए राजस्थान के लोगों को बधाई देता हूं। हमारी सरकार राजस्थान में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रही है।'राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत को उतनी मिलेगी गति
पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार राज्य के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है। राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को भी उतनी ही गति मिलेगी।CM अशोक गहलोत ने किया पीएम मोदी का स्वागत
इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा, 'मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। राजस्थान में अच्छे काम हुए हैं, राजस्थान में सड़कें अच्छी हैं। पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे कि हम पिछड़ रहे हैं लेकिन अब हम आगे बढ़ गए हैं।''पीएम मोदी को लिखता रहूंगा पत्र'
सीएम गहलोत ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार के सुशासन के कारण राजस्थान आर्थिक विकास के मामले में देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। हमारे राज्य की लंबित मांगों को लेकर मैं पीएम मोदी को पत्र लिखता रहता हूं और लिखता रहूंगा।नाथद्वारा में हुआ स्वागत
नाथद्वारा पहुंचते ही पीएम मोदी के कार पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाते हुए राजस्थान के लोगों ने उनका स्वागत किया। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए।राजस्थान के लोगों को दिया तोहफा
पीएम मोदी आज राजस्थान के लोगों को रेलवे, राजमार्ग और चिकित्सा सुविधाओं सहित कई बड़ी सौगात दे रहे हैं। इन परियोजनाओं का फोकस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर होगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने राजसमंद और उदयपुर में टू-लेन के लिए सड़क निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की रखी आधारशिला
राजस्थान की जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी ने उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की भी आधारशिला रखी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया।#WATCH | People shower flower petals on PM Modi's car as he arrives in Rajasthan's Nathdwara
PM will dedicate and lay the foundation stone of infrastructure projects worth over Rs 5,500 crores here. pic.twitter.com/mQIGrjJlKh
— ANI (@ANI) May 10, 2023प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में यह बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी सड़क और रेल सहित बुनियादी ढांचे से जुड़ी 5500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आबू रोड में ब्रह्मकुमारियों के शांतिवन परिसर का दौरा करेंगे और सुपर स्पेशियलिटी चैरिटेबल ग्लोबल अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi to shortly address a public meeting in Nathdwara, Rajasthan.
He will dedicate and lay the foundation stone of infrastructure projects worth over Rs 5,500 crores here. pic.twitter.com/5sGApuDa3s
— ANI (@ANI) May 10, 2023