राजस्थान पुलिस का अनोखा कदम, अपराधी पर घोषित किया 25 पैसे का इनाम; लोग बोले- भुगतान कैसे करेंगे?
राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने अपराधियों के मनोबल को गिराने और जनता में उनका भय समाप्त करने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने स्थानीय अपराधी खूबीराम जाट पर 25 पैसे का इनाम घोषित किया है। यह इनाम राशि की वजह से चर्चा में है। इनाम घोषित करने वाले पोस्टर इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहे हैं।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने अपराधियों के मनोबल को गिराने और जनता में उनका भय समाप्त करने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने स्थानीय अपराधी खूबीराम जाट पर 25 पैसे का इनाम घोषित किया है। यह इनाम राशि की वजह से चर्चा में है। इनाम घोषित करने वाले पोस्टर इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहे हैं। खूबीराम पर हत्या के प्रयास और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। हत्या के प्रयास का मामला इसी वर्ष दर्ज किया गया है।
सूचना देने वाले का नाम रहेगा गोपनीय
कई बार पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा। एसपी कच्छावा ने स्पष्ट किया कि इनाम भले प्रतीकात्मक हो, लेकिन उद्देश्य अपराधियों में कानून का भय पैदा करना और उनके महिमा मंडन को रोकना है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपित की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
पहले घोषित हो चुका 50 पैसे का इनाम
बता दें कि इसके पहले झुंझुनूं में आठ महीने पहले सिवाना थाने के बदमाश योगेश मेघवाल पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया गया था। योगेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के दो मुकदमे दर्ज थे। हालांकि, वह अब तक पकड़ में नहीं आया है।बंद हो चुका है 25 पैसे का सिक्का
अब इस बात की चर्चा है कि 25 पैसे का सिक्का तो 30 जून 2011 से ही बंद है फिर पुलिस अपराधी के बारे में जानकारी देने वालों को 25 पैसे देगी कैसे? इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं।
खबर अपडेट की जा रही है...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।