'मोबाइल और बुरी संगत है छात्रों के सुसाइड की वजह' कोटा में आत्महत्या के मामले में बोले सीएम गहलोत के मंत्री
Rajasthan News राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कोटा में छात्रों की खुदकुशी के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। खाचरियावास ने कहा कि मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल और गलत संगति के लोगों के साथ बैठने के कारण छात्र सुसाइड कर रहे हैं। बता दें कि रविवार को दो छात्रों ने खुदकुशी कर ली है। मामले की जांच जारी है।
लगातार मोबाइल देखने की वजह से छात्रों में डिप्रेशन बढ़ रहा है। पहले आदमी परिवार के बीच बैठता था, बात करता था। युवाओं को गंदे लोगों का साथ छोड़ना चाहिए। गंदी संगति के साथ बैठने से ऐसी भावनाएं आ रही हैं। छात्र अच्छी संगति के लोगों के साथ बैठे, पॉजिटिव सोचें। हमारी अपील है कि आप अपनी पढ़ाई करें। आप इस देश का भविष्य हो।
#WATCH | Jaipur: Rajasthan Minister Pratap Singh Khachariyawas on cases of suicide amongst students in the state says, "The youth nowadays is suffering from depression. Earlier, people used to live with families. They used to talk and take guidance from the families. I appeal to… pic.twitter.com/0oMrWVvJm5
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 28, 2023