Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rajasthan: जयपुर में आलीशान हुक्का बार पर छापा, विदेशी बालाओं के साथ पकड़े गए 40 रईसजादे

राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने एक आलीशान हुक्का बार छापा मारा। इस छापेमारी में पुलिस ने 40 रईसजादों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हुक्का बार नियमों के विरुद्ध चल रहा था। वहीं पुलिस कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने बार से भारी मात्रा में शराब हुक्का तंबाबू चिलम अन्य नशीले पदार्थ के साथ बीयर भी जब्त की है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 12 Sep 2024 11:13 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने एक आलीशान हुक्का बार छापा मारा

 डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने एक आलीशान हुक्का बार छापा मारा। इस छापेमारी में पुलिस ने 40 रईसजादों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हुक्का बार नियमों के विरुद्ध चल रहा था। वहीं, पुलिस कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस को देखते ही युवक युवतियां भागने लगे

पुलिस ने बुधवार देर रात ऑस्टेरिया कैफे नामक हुक्का बार पर दबिश दी थी, यहां 40 युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब हुक्का बार में एंट्री ली तो वहां लोग विदेशी बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे थे और चारों ओर सब धुंआ-धुंआ हो रखा था। पुलिस को देखते ही युवक युवतियां अपना चेहरा बचाकर इधर उधर भागने लगे।

बार से भारी मात्रा में शराब, हुक्का बरामद

पुलिस ने बार से भारी मात्रा में शराब, हुक्का, तंबाबू चिलम, अन्य नशीले पदार्थ के साथ बीयर भी जब्त की है। ऑस्टेरिया कैफे नामक हुक्का बार पर रेड के दौरान पुलिस ने 25 युवक और 14 युवतियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के निर्देशन में हुई।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर