Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बेटे को ट्रॉली में लिटाया और 118 KM नंगे पैर यात्रा पर निकले मां-बाप, आखिर दंपती ने क्यों किया ऐसा?

राजस्थान भीलवाड़ा-जिले के बागोर कस्बे के नजदीक एक गांव से दंपती जोगणिया माता की पैदल यात्रा पर निकल गए। दंपती के साथ उनका छोटा बच्चा भी है। अपने बच्चे को ट्रॉली बैग में लिटाकर दंपती यात्रा कर रहे हैं। सड़क पर ट्रॉली बैग में बच्चे को ले जाते देख अन्य पदयात्री और भंडारा लगाने वाले लोग भी हैरान रह गए।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 07 Oct 2024 03:01 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान भीलवाड़ा-जिले में एक दंपती ने अपने बच्चे को ट्रॉली में लिटाकर यात्रा की।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

डिजिटल डेस्क, भीलवाड़ा। राजस्थान भीलवाड़ा-जिले के बागोर कस्बे के नजदीक एक गांव से पैदल ही 118 किलोमीटर की जोगणिया माता की यात्रा पर एक दंपती निकल गए। इस यात्रा में दंपति के साथ उनका बेटा भी था। गौरतलब है कि दंपती ने अपने बच्चे को ट्रॉली बैग में लिटाकर यात्री की। 118 किलोमीटर की पैदल यात्रा को सुगम बनाने के लिए दंपती ने यह कदम उठाया।

12 साल बाद हुई मनोकामना पूरी

सड़क पर ट्रॉली बैग में बच्चे को ले जाते देख अन्य पदयात्री और भंडारा लगाने वाले लोग भी हैरान रह गए। दंपती ने बताया कि उन्होंने माता से संतान प्राप्ति की मन्नत मांगी थी। 12 साल बाद मनोकामना पूरी हुई।

दंपती ने यात्रा के दौरान चप्पल जूते नहीं पहने थे। दंपती नंगे पैर ही यात्रा कर रहे थे। दंपती सदर थाना के नजदीक लंगर में प्रसाद पाने के लिए रुके तो लोगों ने मासूम बच्चे का ट्रॉली में लेटे हुए वीडियो बनाया। 

यह भी पढ़ें: SI Paper Leak Case: 20 लाख देकर भाई-बहन बन गए सब इंस्पेक्टर, अफीम बेचने वाले पिता ने कराई थी सेटिंग; दोनों गिरफ्तार

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें