Move to Jagran APP

Rajasthan: सरकारी स्कूल में निर्माणाधीन कमरे की धंसी छत, मरम्मत कर रहे 1 मजदूर की मौके पर मौत; 3 घायल

राजस्थान के बारां जिले के एक सरकारी स्कूल में शनिवार सुबह एक मरम्मतधीन कमरे की छत गिरने से 1 मजदूर की मौत हो गई। वहीं 3 को गंभीर चोटें आई है। मृतक मजदूर की पहचान बारां जिले के सीसवाली कस्बे के निवासी पप्पूलाल कुम्हार 55 वर्षीय के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sat, 16 Sep 2023 04:00 PM (IST)
Hero Image
सरकारी स्कूल में निर्माणाधीन कमरे की धंसी छत (Image: Representative)
कोटा, एजेंसी। राजस्थान के बारां जिले के एक सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार सुबह एक मरम्मतधीन कमरे की छत गिर गई।

इस हादसे में 1 मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 3 अन्य घायल हुए है।मृतक मजदूर की पहचान बारां जिले के सीसवाली कस्बे के निवासी पप्पूलाल कुम्हार (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

कमरे की छत गिरने से 1 मजदूर की मौत

पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह चार मजदूर सीसवाली शहर के एक सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के क्षतिग्रस्त कमरे की छत की मरम्मत में लगे हुए थे। सुबह करीब 11 बजे मरम्मत के दौरान पत्थर की स्लैब वाली छत गिर गई, जिससे पप्पूलाल की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। 

पुलिस मौके पर पहुंची और जीसीबी मशीन की मदद से चारों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। बचाव अभियान में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बताया कि डॉक्टरों ने पप्पूलाल को मृत घोषित कर दिया और एक अन्य को गंभीर हालत के कारण कोटा के एमबीएस अस्पताल में रेफर कर दिया। घायल मजदूर की पहचान  गौरधनलाल (55) के रूप में हुई है। 

यह भी पढ़े: IAS Tina Dabi के घर आया नन्हा मेहमान, जयपुर के अस्पताल में दिया बेटे को जन्म; मिल रही बधाइयां

मामले में रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं की गई

पुलिस ने बताया कि मामूली रूप से घायल अन्य दो मजदूरों का सीसवाली अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक का पोस्टमार्टम चल रहा है और मामले में रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं की गई है। 

यह भी पढ़े: Asaram Cae: दुष्कर्म के आरोपी आसाराम की दूसरी बार पैरोल की मांग, खटखटाया राजस्थान हाईकोर्ट का दरवाजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।