Move to Jagran APP

Rajasthan Accident: राजस्थान के कोटा में हुआ हादसा, चम्बल नदी में गिरी कार, दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत

स्पीड ब्रेकर के कारण बेकाबू हुई कार करीब 15 फीट नीचे चंबल नदी में जा गिरी। मृतकों में दूल्हा और उसके परिजन के अलावा ड्राइवर भी शामिल था।राजस्थान के कोटा में चंबल नदी पर बनी यह पुलिया खतरनाक है और प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है।

By Priti JhaEdited By: Updated: Sun, 20 Feb 2022 01:17 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान के कोटा में चंबल नदी में गिरी कार, बारात व दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत,
जागरण संवाददाता, जयपुर। Kota Barat Accident:। राजस्थान के कोटा में रविवार को दूल्हे सहित नौ लोगों को लेकर जा रही कार चम्बल नदी में गिर गई। इस हादसे में सभी की मौत हो गई। घटना कोटा के नयापुरा के पास छोटी पुलिया पर हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और नगर निगम के गोताखारों की टीम ने करीब दो घण्टे तक रेस्क्यू अभियान चलाया। नदी में डूबे सभी लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार चालक कार तेज गति से चला रहा था। पुलिया के पास पहुंचकर कार अनियंत्रित होकर चम्बल नदी में गिर गई। पुलिया के पास से निकल रहे एक राहगीर ने कार को नदी में गिरते हुए देखा तो उसने पुलिस को सूचना दी थी। राहगीर ने बताया कि कार की गति काफी तेज थी।

उज्जैन जा रही थी बारात

जानकारी के अनुसार कोटा जिले के चौथ का बरवाड़ा निवासी दूल्हे अविनाश वाल्मिकी की रविवार को शादी होनी थी। वह बारात लेकर उज्जैन जा रहा था। बारात की बस में सवार 70 और कार में सवार दूल्हे सहित नौ लोग शनिवार रात रात दो बजे चौथ का बरवाड़ा से रवाना हुए थे। रास्ते में सभी लोग एक दुकान पर चाय पीने के लिए रूके थे । इसके बाद रवाना हुए तो बस आगे निकल गई। बस जब काफी आगे निकल गई तो दूल्हे के पिता को लगा कि कार उनसे काफी दूर रह गई है। इस पर उन्होंने कार में सवार लोगों को फोन किया तो किसी से बात नहीं हो सकी ।

इस पर उन्होंने बस रोक कर कार के आने का इंतजार करना शुरू किया। इस बीच रेस्क्यू टीम को कार में सवार रोशन की जेब में मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान चौथ का बरवाड़ा निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने चौथ का बरवाड़ा में सम्पर्क किया तो सभी मृतकों की पहचान हुई। पुलिस ने ही दूल्हे के पिता को फोन कर हादसे की सूचना दी। हादसा सुबह साढ़े पांच बजे होना बताया जा रहा है।

तीन बहनों की थी शादी

बारात राजस्थान के बरवाड़ा से उज्जैन के भैरूनाला क्षेत्र में हरिजन बस्ती आ रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुभाष कलोसिया निवासी हरिजन बस्ती के यहां रविवार को तीन बेटियों की शादी थी। एक बारात ताल, रतलाम, दूसरी बारात शामगढ़, मंदसौर और तीसरी बारात बरवाड़ा राजस्थान से आ रही थी। बरवाड़ा से आ रहे दूल्हे अविनाश के साथ सुभाष की सबसे छोटी बेटी जया की शादी थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में मातम पसर गया। बाकी दो बेटियों की शादी करें या नहीं, इस पर निर्णय के लिए स्वजन संत बालयोगी उमेश नाथ जी से मिलने पहुंचे हैं।

Koo App

नयापुरा क्षेत्र (कोटा) में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से हुए हादसे में दूल्हे सहित 9 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। कलक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

- Ashok Gehlot (@gehlotashok) 20 Feb 2022

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।