Rajasthan: रोड के किनारे खड़े चचेरे भाइयों को तेज रफ्तार जीप ने मारी टक्कर, चार की मौत
Rajasthan राजस्थान के उदयपुर में एक दुखद सड़क हादसे में चार चचेरे भाइयों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चारों भाई उदयपुर-अहमदाबाद राजमार्ग पर सड़क किनारे एक रेस्तरां के पास खड़े थे उसी वक्त एक तेज रफ्तार से आती जीप ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पीटीआई, जयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के ऋषभदेव इलाके में एक जीप की चपेट में आने से चार चचेरे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने समाचार एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी।
हादसा उस वक्त हुआ जब युवक रोड के किनारे खड़े थे। पुलिस की ओर से एजेंसी को दी गई जानकारी के अनुसार सभी युवक शुक्रवार रात ऋषभदेव इलाके में उदयपुर-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक रेस्टोरेंट के पास खड़े थे, तभी तेज रफ्तार एक जीप ने उन्हें टक्कर मार दी।
दो युवकों ने अस्पताल में तोड़ा दम
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने उदयपुर के सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान जालम (25), राजू (22), अशोक (20) और विनोद (20) के रूप में हुई है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।