Move to Jagran APP

'छोरी तेने करो भरतपुर जाम...' जीत के जश्न का ठुमका, वायरल हुआ कांग्रेस की संजना जाटव का ये Video

लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं (Bharatpur) और इस बार विपक्षी गठबंधन INDIA ने अच्छी बढ़त हासिल की । राजस्थान में भी विपक्षी गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन दिया है। भरतपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने भाजपा के रामस्वरूप कोली को भारी मतों से हराया। जीत का जश्न मनाते हुए संजना का एक डांस वीडियो भी वायरल हो रहा जिसमें वह ठुमके लगाते हुए नजर आ रही है।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Wed, 05 Jun 2024 08:54 AM (IST)
Hero Image
वायरल हुआ कांग्रेस की संजना जाटव का ये Video (Image: ANI)
एएनआई, भरतपुर। Bharatpur lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं (Bharatpur) और इस बार विपक्षी गठबंधन INDIA ने अच्छी बढ़त हासिल की। राजस्थान में भी विपक्षी गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन दिया है।

भरतपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने भाजपा के रामस्वरूप कोली को भारी मतों से हराया। चुनाव आयोग के मुताबिक, संजना जाटव को  51.18 फीसदी यानी कुल 579890 वोट मिले हैं। जीत की खुशी में संजना ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर डांस किया। उनका ये डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

यह मेरी नहीं बल्कि जनता जनार्दन की जीत

भरतपुर निर्वाचन क्षेत्र से जीत पर कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव ने कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि जनता जनार्दन की जीत है। उन्होंने कहा कि वो जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत कई नेताओं को धन्यवाद दिया। संजना ने कहा, 'मुझे अवसर देने के लिए पार्टी नेतृत्व और भरतपुर की जनता को उनके अपार समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं।'

विधानसभा चुनाव में हार गई थी संजना

25 साल की संजना जाटव राजस्थान में सबसे कम उम्र की उम्मीदवार है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें अलवर सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह महज 409 वोट से हार गई थीं।

यह भी पढ़ें: भाजपा की अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए राजस्थान के नतीजे, सीएम भजनलाल शर्मा के गृह संसदीय क्षेत्र में भी हारी BJP

यह भी पढे़ं: Rajasthan Election 2024 Result: राजस्थान की 25 सीटों का हाल, कौन-कहां से जीता; रवींद्र सिंह भाटी का क्या हुआ?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।