Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में गिरी मकान की दीवार, दो मासूमों की मौके पर मौत; पिता ने भी तोड़ा दम
Rajasthan News राजस्थान के बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में एक पिता और दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है । पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों की मौत कच्चे मकान की दीवार गिरने से हुई है। दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पिता की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया।
पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक पिता और तीन बच्चे शामिल हैं। बीकानेर पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, घटना सोमवार शाम को लुणखां गांव में हुई।
अधिकारी ने बताया कि इलाके में दो दिन पहले भारी बारिश हुई थी जिसके बाद कच्चे मकान की दीवार बहुत कमजोर हो गई थी। मकान की दीवार गिरने से 46 वर्षीय शरीफ खान और उसके दो बेटे 10 वर्षीय निदान खान और 8 वर्षीय दोहिती शमशाद की दर्दनाक मौत हो गई।
दो बच्चों की मौके पर मौत
अधिकारी के अनुसार, दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बच्चों के पिता शरीफ खान का पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों के शव को परिजनों को सौंप दिए गए है। वहीं, पिता का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया जाएगा। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।यह भी पढ़ें: दुल्हन बन स्कूल पहुंची 9वीं और 10वीं में पढ़ने वालीं दो बहनें, देखकर सब हुए हैरान, अब सामने आया सचयह भी पढ़ें: राजस्थान में महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी, पति के साथ झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।