Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार, किरोड़ी लाल मीणा और राज्यवर्धन राठौड़ समेत 22 विधायक बने मंत्री
एक लंबे इंतजार के बाद सीएम भजनलाल शर्मा के कैबिनेट का विस्तार हो गया है। इस मंत्रिमंडल में 22 भाजपा विधायकों ने राजस्थान सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली। 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने बतौर मुख्यमंत्री और दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने बतौर उपमुख्यमंत्री शपथ ग्रहण की थी। उसके बाद से ही राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार किया जा रहा था।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। मंत्रिमंडल में पहली बार और दूसरी बार चुने गए विधायकों को शामिल किया गया है।
22 विधायकों ने ली शपथ
शनिवार को यहां राजभवन में एक समारोह के दौरान 22 भाजपा विधायकों ने राजस्थान सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली। इस दौरान 12 ने कैबिनेट मंत्री, पांच ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पांच ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। समारोह के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई।
राजस्थान मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार
कैबिनेट मंत्री1- किरोड़ीलाल मीना2- गजेंद्र सिंह खींवसर
3- राज्यवर्धन सिंह राठौड़4-बाबू लाल खराड़ी5-मदन दिलावर6-जोगा राम पटेल7-सुरेश सिंह रावत8- अविनाश गहलोत9- जोड़ा राम कुमावत10-हेमंत मीना11-कन्हैया लाल चौधरी12- सुमित गोदाराराज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
13- संजय शर्मा14- गौतम कुमार15-झांवर सिंह खर्रा16-सुरेंद्र पाल सिंह टीटी17-हीरा लाल नागरराज्य मंत्री18-ओटा राम देवासी19- मंजू बाघमार20-विजय सिंह चौधरी21-कृष्ण कुमार बिश्नोई22-जवाहर सिंह बेढम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।