Rajasthan Crime: राजस्थान में कैबिनेट मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को इंटरनेट मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। बदमाशों ने इंस्टाग्राम पर धमकी देते हुए लिखा है कि राजनीति तो होती रहेगी जान से मारा जाएगा। लोकसभा चुनाव के परिणाम तो बाद में आएंगे पहले तो तेरा परिणाम आने वाला है। तू आदिवासियों को जबरदस्ती हिंदू धर्म में घुसाने की कोशिश कर रहा है जो सही नहीं है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को इंटरनेट मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। बदमाशों ने इंस्टाग्राम पर धमकी देते हुए लिखा है कि राजनीति तो होती रहेगी, जान से मारा जाएगा। लोकसभा चुनाव के परिणाम तो बाद में आएंगे पहले तो तेरा परिणाम आने वाला है। तू आदिवासियों को जबरदस्ती हिंदू धर्म में घुसाने की कोशिश कर रहा है जो सही नहीं है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
धमकी मिलने के बाद खराड़ी ने डीएम व पुलिस अधीक्षक से फोन पर बातकर जानकारी दी। कोटड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। उल्लेखनीय है कि खराड़ी को पूर्व में भी जान से मारने की धमकी मिली थी। उस समय पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
मैं ईमानदारी से काम कर रहा हूं- खराड़ी
खराड़ी प्रदेश की भाजपा सरकार में आदिवासी क्षेत्र विकास विभाग के मंत्री हैं। धमकी मिलने के बाद खराड़ी ने शुक्रवार को कहा कि मुझे धमकी देना ओछी मानसिकता है। मैं ईमानदारी से काम कर रहा हूं। कुछ लोग आदिवासियों को आपस में लड़वाते हैं।यह भी पढ़ेंः जितने हथियार हैं, सब तान लीजिए, मैं सामना करने को तैयार…; छेड़खानी के आरोप पर बंगाल के राज्यपाल ने दी खुली चुनौती
यह भी पढ़ेंः Mukhtar Ansari: अब्बास अंसारी की याचिका SC में सूचीबद्ध, पिता के लिए आयोजित विशेष प्रार्थना में शामिल होने की मांगी है अनुमति
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।