Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, लोकसभा चुनाव को लेकर बदल रहे समीकरण
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Minister Bhajanlal Sharma) ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता वसुंधरा राजे से उनके आवास पर मुलाकात की। सीएम शर्मा शर्मा सिविल लाइंस स्थित राजे के आवास पर पहुंचे और वहां करीब 20 मिनट तक रहे। मालूम हो कि शर्मा की राजे से मुलाकात को लोकसभा चुनाव से पहले संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Minister Bhajanlal Sharma) ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता वसुंधरा राजे से उनके आवास पर मुलाकात की। सीएम शर्मा शर्मा सिविल लाइंस स्थित वसुंधरा राजे के आवास पर पहुंचे और वहां करीब 20 मिनट तक रहे। मालूम हो कि शर्मा की राजे से मुलाकात को लोकसभा चुनाव से पहले संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
क्या पार्टी नतृत्व से नाराज हैं राजे?
मालूम हो कि राजस्थान चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में कांग्रेस को हराकर सत्ता में वापसी करने में सफल रही। वहीं, वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे थीं। हालाँकि, पार्टी नेतृत्व ने इस पद के लिए पहली बार विधायक बने भजनालाल शर्मा को चुना। इनके बाद उन्होंने खुद को पार्टी से दूर कर लिया है। राजे ने 30 दिसंबर को कैबिनेट विस्तार समारोह में भी शामिल नहीं हुईं और 5 जनवरी को भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी विधायकों के लिए रात्रिभोज से भी अनुपस्थित रही थीं।
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री हरिशंकर भाभड़ा का निधन, राज्यपाल और सीएम ने जताया शोक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।