Rajasthan: CM अशोक गहलोत ने दी सफाई, बोले- गांधी परिवार से मेरे रिश्ते 19 अक्टूबर के बाद भी वैसे ही रहेंगे, जैसे 50 साल से हैं
Rajasthan उन्होंने कहा मेरे गांधी परिवार से रिश्ते उसी तरह से हैं जैसे एक बार विनोबा भावे ने कहा था कि मेरे और गीता माता के संबंध तर्क से परे है। मुझे गांधी परिवार ने बहुत कुछ दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Vinay Kumar TiwariUpdated: Mon, 17 Oct 2022 05:27 PM (IST)
जयपुर, जागरण संवाददाता। Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधी परिवार से अपने संबंधों को लेकर सोमवार को सफाई दी। उन्होंने कहा कि मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते तर्क से परे है। गांधी परिवार से वो रिश्ता पहले भी था और आगे भी रहेगा। जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा, आप लोग मेरी चिंता करते हो, आगे क्या होगा।
गांधी परिवार से रिश्ते 19 अक्टूबर के बाद वैसे ही रहेंगे जो 50 साल से रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरे गांधी परिवार से रिश्ते उसी तरह से हैं, जैसे एक बार विनोबा भावे ने कहा था कि मेरे और गीता माता के संबंध तर्क से परे है। मुझे गांधी परिवार ने बहुत कुछ दिया है। राजस्थान के बारे में फैसले को लेकर गहलोत ने कहा कि इसका जवाब खड़गे चुनाव जीतने के बाद देंगे।
उधर गहलोत सरकार के ही होमगार्ड मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि गहलोत कई वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर युवावस्था में पहली बारसीएम बने थे। लेकिन आज उनके सुर बदल गए। गुढ़ा ने कहा कि गहलोत के युवाओं के प्रति विचार सही नहीं है।
बैठक में नहीं शामिल हुए गहलोत समर्थक विधायक दरअसल, 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में गहलोत समर्थक विधायक शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफे सौंपे थे। वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन और प्रदेश प्रभारी अजय माकन इस बैठक में पर्यवेक्षक बनकर आए थे। बैठक में सीएम सहित सभी फैसले कांग्रेस अध्यक्ष पर छोड़े जाने का एक लाइन का प्रस्ताव पारित होना था।
गहलोत खेमे के इस कदम से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा नाराजगी जताने की खबर है। सोनिया ने दो दिन तक गहलोत को मिलने का समय नहीं दिया था।गहलोत ने पायलट पर तंज कसा-जल्दबाजी करोगे,उतनी ठोकर खाते रहोगेगहलोत ने इशारों में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें बिना रगड़ाई पद मिल गए, वे देश में फितूर कर रहे हैं। जब कांग्रेस में अच्छे दिन आएंगे तो इनके दिन भी अच्छे आएंगे। कोई रोक नहीं सकता, जल्दबाजी जितनी करोगो, उतनी ठोकर खाते रहोगे।
गहलोत ने कहा युवा शक्ति मेहनत कर सकती है। लेकिन अनुभव का कोई विकल्प नहीं है। पायलट पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि नौजवानों को सब्र करना चाहिए। जब कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे तो उन्हें अवसर मिलेगा। आज संकट का वक्त है, जमकर काम करें, पार्टी में रहकर काम करने से मान सम्मान बढ़ता है। यह भी पढ़ें- Bengal News: सीएम ममता बनर्जी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध, सौरव गांगुली को ICC का चुनाव लड़ने की दी जाए अनुमति
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: एक दिन की मासूमी बच्ची को काले कपड़े में लपेटकर नाले में फेंक गई कलयुगी मां, सुनने वालों के मुंह से निकला हे भगवान!
उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए, वे अवसरवादी लोग हैं। जतिन प्रसाद और आर.पी.एन सिंह कम उम्र में केंद्र में राज्यमंत्री बन गए थे। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के बाद मैं समझता हूं कि अब कोई पार्टी छोड़ेगा तो हजार बार सोचकर छोड़ेगा।पायलट ने दिया जवाबपायलट ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा गहलोत को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हर बार हम सरकार बनाते हैं, फिर हार जाते हैं। पर अब हमने प्रण लिया है कि हम सब मिलकर 2023 में कांग्रेस की सरकार को वापस लाना होगा। उल्लेखनीय है कि गहलोत का सीएम के रूप में वर्तमान में तीसरा कार्यकाल है। इससे पहले वे दो बार सीएम रहे और उसके बाद हुए चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई थी।
इलेक्ट्रोल बांड घोटालागहलोत ने कहा कि इलेक्ट्रोल बांड आजादी के बाद का सबसे बड़ा घोटाला है। इनमें 95 प्रतिशत से ज्यादा पैसा भाजपा को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह मामला मैने राष्ट्रपति और सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष उठाया था। उन्होंने कहा कि राजस्थान की योजनाओं को सत्ता में आने पर गुजरात में लागू किया जाएगा । गहलोत ने कहा कि सीबीआई,आयकर विभाग एवं प्रवर्तन निदेशालय का दुरूपयोग हो रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।