Move to Jagran APP

Rajasthan : सीएम गहलोत ने क‍िया 'महंगाई राहत' शिविरों का शुभारंभ, 30 जून तक आयोज‍ित होंगे शि‍व‍िर

गहलोत ने कहा कि महंगाई लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर रही है राज्य सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराकर राहत दे रही है। लोग सिलेंडर भर नहीं पा रहे हैं ऐसे में केंद्र को राहत देने के लिए आगे आना चाहिए।

By AgencyEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Mon, 24 Apr 2023 02:36 PM (IST)
Hero Image
24 अप्रैल से 30 जून तक प्रदेशभर में ये शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जयपुर, पीटीआइ। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सांगानेर जिले के महापुरा गांव से अपनी सरकार की प्रमुख पहल 'महंगाई राहत' शिविरों का शुभारंभ किया। राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचे, इसके लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रदेशभर में ये शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर सीएम गहलोत ने कहा कि महंगाई लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर रही है और इसलिए राज्य सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराकर राहत दे रही है। लोग महंगा होने के कारण सिलेंडर भर नहीं पा रहे हैं, ऐसे में केंद्र को राहत देने के लिए आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान हितग्राहियों और उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से भी मुलाकात की। लॉन्च के दौरान मुख्य सचिव उषा शर्मा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे।

राहत शिविर के पंजीयन पोर्टल व वेबसाइट का उद्घाटन

रविवार को महंगाई राहत शिविर के पंजीयन पोर्टल व वेबसाइट का उद्घाटन किया गया। राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल होने के लिए शिविरों में पंजीयन अनिवार्य किया गया है। सीएम गहलोत ने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए किसी भी जिले का व्यक्ति राजस्थान सरकार के जन आधार कार्ड के माध्यम से अन्य जिलों के शिविरों में भी पंजीकरण करा सकता है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार इस महंगाई के दौर में प्रदेश की जनता को अधिक से अधिक राहत देने की प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और इन शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सकेगा। अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी जरूरतमंद परिवारों को जोड़कर महंगाई से राहत दिलाई जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।