Rajasthan: बांसवाड़ा में सड़क दुर्घटना में दम्पति सहित तीन की मौत, रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने जा रहा था परिवार
Rajasthan Latest News राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। ये घटना सोमवार को सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के हेजामल और सांगवा गांव के बीच हुई है। विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल की दूसरी मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर होने के बाद ये हादसा हुआ।
पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सड़क दुर्घटना में एक दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार को सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के हेजामल और सांगवा गांव के बीच हुई, जब एक ट्रक को ओवरटेक करने के बाद विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गई।
रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने जा रहे थे सभी
पुलिस ने बताया कि तीनों पीड़ित लालजी दामोर, उनकी पत्नी सुमित्रा और ईश्वर पटेल रक्षाबंधन मनाने के लिए यात्रा कर रहे थे। हेड कांस्टेबल चंदू लाल ने बताया कि 'उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।' पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद पीड़ितों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
यह भी पढ़ें: Udaipur Violence: 'पूरी प्लानिंग के साथ हुई मेरे बेटे की हत्या', देवराज के पिता का अहम बयान
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जोधपुर में 3 साल की मासूम के साथ बालात्कार, सिरोही में दरिंदों ने 63 साल की विधवा को बनाया शिकार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।