Move to Jagran APP

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने जयपुर को लेकर किया आह्वान, कहा- स्वच्छता में देश के टॉप तीन शहरों में आए हेरिटेज सिटी

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को जयपुर के संस्थापक और पूर्व महाराजा सवाई जयसिंह की जंयती के मौक़े पर स्टेचू सर्किल पहुंच कर दीप प्रज्वलित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव भी मौजूद थीं। डिप्टी सीएम ने कहा कि कहा कि जयपुर को एक नियोजित शहर के रूप में बसाया गया था।

By Jagran News Edited By: Gaurav Tiwari Updated: Sun, 03 Nov 2024 08:53 PM (IST)
Hero Image
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर के संस्थापक और पूर्व महाराजा सवाई जयसिंह की जंयती के मौक़े पर दीप प्रज्वलित किया
डिजिटल टीम, जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आह्वान किया कि जयपुर शहर को स्वच्छता के मामले में देश के टॉप तीन शहरों में शामिल करने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर प्रयास करने चाहिए ताकि इस हेरिटेज सिटी को और शानदार बनाया जा सके। जयपुर को क्लीन रखने की ज़िम्मेदारी ना केवल सरकार और स्थानीय प्रशासन की है बल्कि शहर के नागरिकों को भी इसमें पूरा सहयोग करना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को जयपुर के संस्थापक और पूर्व महाराजा सवाई जयसिंह की जंयती के मौक़े पर स्टेचू सर्किल पहुंच कर दीप प्रज्वलित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव भी मौजूद थीं। डिप्टी सीएम ने कहा कि कहा कि जयपुर को एक नियोजित शहर के रूप में बसाया गया था जो अपने स्थापत्य और चौड़ी सड़कों के लिए विख्यात था और आज भी हम जयपुर शहर की सदियों पर योजनाबद्ध तरीक़े से बनी सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जयपुर अब एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी है और ये हम सब की जिम्मेदारी है कि हम जयपुर की विकास तो संजोने का काम करे। दिया कुमारी ने जोर देकर कहा कि हेरिटेज को बचाने के साथ ही शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी ना केवल सरकार और स्थानीय प्रशासन की है बल्कि शहर के नागरिकों की भी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।