Move to Jagran APP

Rajasthan News: पूर्व मंत्री महेश जोशी के ठिकानों पर ED का छापा, जल जीवन मिशन घोटाले में कार्रवाई

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग (पीएचई) विभाग के पूर्व मंत्री जोशी से जुड़े स्थानों की धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी की जा रही है। राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में जोशी को जयपुर की हवा महल सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ने टिकट देने से इनकार कर दिया था।

By Jagran News Edited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Tue, 16 Jan 2024 10:43 AM (IST)
Hero Image
'जल जीवन मिशन' में हुए घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी पूर्व मंत्री महेश जोशी के घर पहुंची है।
पीटीआई, जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को 'जल जीवन मिशन'में कथित अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी और कुछ अन्य लोगों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली। पिछले साल संघीय एजेंसी ने केंद्र सरकार के कार्यक्रम से जुड़े मामले में कम से कम दो दौर की छापेमारी की थी।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग (पीएचई) विभाग के पूर्व मंत्री जोशी से जुड़े स्थानों की धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी की जा रही है। राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में जोशी को जयपुर की हवा महल सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ने टिकट देने से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: नेता प्रतिपक्ष को लेकर एक बार फिर आमने-सामने हुए गहलोत और पायलट, अब तक तय नहीं हुआ नाम

एजेंसी ने पहले दावा किया था कि कई बिचौलियों और संपत्ति डीलरों ने 'जल जीवन मिशन' से अवैध रूप से अर्जित धन को निकालने के लिए राजस्थान सरकार के पीएचई विभाग के अधिकारियों की सहायता की।

जांच में पाया गया कि ठेकेदार इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन इंटरनेशनल लिमिटेड (आईआरसीओएन) द्वारा जारी कथित "फर्जी" कार्य समापन प्रमाणपत्रों के आधार पर और पीएचई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को "रिश्वत" देकर जल जीवन मिशन कार्यों से संबंधित निविदाएं हासिल करने में शामिल थे, ऐसा आरोप लगाया गया था।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री खराड़ी को जान से मारने की धमकी, हिरासत में लिया गया आरोपित

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।