Rajasthan: दौसा में पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, शराब व देशी कट्टा बरामद; दो गिरफ्तार
राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गो-तस्करों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दो गो-तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रक में सवार आठ गायों का मुक्त करवाकर गोशाला भेज दिया है। पुलिस को सोमवार देर रात सूचना मिली थी कि एक ट्रक में कुछ तस्कर गायों को भरकर दिल्ली की तरफ ले जा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गो-तस्करों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दो गो-तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रक में सवार आठ गायों का मुक्त करवाकर गोशाला भेज दिया है। पुलिस को सोमवार देर रात सूचना मिली थी कि एक ट्रक में कुछ तस्कर गायों को भरकर दिल्ली की तरफ ले जा रहे हैं।
इस पर पुलिस ने नाकेबंदी करवाई और मानपुर में एक ट्रक को रुकने का इशारा किया। ट्रक चालक ने रुकने के बजाय गति तेज कर दी। पुलिसकर्मियों ने दो वाहनों से ट्रक का पीछा किया तो ट्रक में सवार तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में एक तस्कर घायल हो गया। इस बीच ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया तभी पुलिसकर्मियों ने ट्रक को चारों तरफ से घेर लिया।
पुलिस ने ट्रक में सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जिसमें से एक घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गिरफ्तार तस्करों में हरियाणा के नूंह निवासी अहसान और इरशाद शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती तस्कर नाबालिग बताया गया है। तलाशी के दौरान ट्रक में 20 लीटर शराब और एक देशी कट्टा भी मिला है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।