Rajasthan Cabinet Expansion: भजन लाल सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, लोकसभा चुनाव से पहले जातिगत समीकरण साधने की रणनीति
सीएम शर्मा की सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से हुई मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। दो सौ सदस्यीय विधानसभा के 15 प्रतिशत के हिसाब से 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं। वर्तमान में 24 मंत्री हैं। मंत्रिमंडल में छह स्थान खाली है। सीएम तीन नए मंत्री बनाना चाहते हैं। केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार किए जाने को लेकर कसरत प्रारंभ हुई है। लोकसभा चुनाव से पहले जातिगत समीकरणों को साधने के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार किए जाने को लेकर सीएम शर्मा ने केंद्रीय नेतृत्व से अनुमति मांगी है।
ये है सीएम शर्मा का प्लान
सूत्रों के अनुसार, सीएम यादव,वैश्य और सिंधी या सरदार समाज से एक-एक विधायक को मंत्री बनाना चाहते हैं। वर्तमान में यादव व सरदार समाज से एक भी मंत्री नहीं है। यादव समाज का तीन लोकसभा क्षेत्रों में काफी प्रभाव है। अलवर संसदीय क्षेत्र में तो यादव समाज निर्णायक भूमिका में है। कांग्रेस ने अलवर से केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को अलवर सीट से टिकट दिया है। भूपेंद्र यादव और सीएम की मंगलवार को जयपुर में बैठक हुई।
जातिगत समीकरण साधने की रणनीति
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में यादव समाज को साधने के लिए एक यादव विधायक को मंत्री बनाने की जरूरत बताई गई। जयपुर ग्रामीण एवं झुंझुनूं जिलों में भी यादव समाज का प्रभाव माना जाता है। सीएम भाजपा के परंपरागत वोट बैंक वैश्य समाज से भी एक विधायक को मंत्री बनाने के पक्ष में है।फिलहाल जैन समाज से गौतम दक राज्यमंत्री हैं। वैश्य समाज भाजपा के सत्ता में आने के बाद से एक केबिनेट मंत्री बनाने की मांग को लेकर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व पर दबाव बना रहा है। ऐसे में विधायक दीप्ति माहेश्वरी एवं प्रताप सिंह सिंघवी में से किसी एक को मौका मिल सकता है। सिंधी समाज से श्रीचंद कृपलानी दावेदार हैं।
मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज
सीएम शर्मा की सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से हुई मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। दो सौ सदस्यीय विधानसभा के 15 प्रतिशत के हिसाब से 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं। वर्तमान में 24 मंत्री हैं। मंत्रिमंडल में छह स्थान खाली है। सीएम तीन नए मंत्री बनाना चाहते हैं। केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। वर्तमान में प्रदेश के 16 जिले ऐसे हैं, जिनमें से एक भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया है। इन जिलों में कुल 75 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 36 सीटों पर भाजपा के विधायक हैं।यादव की नेताओं के साथ बैठक
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर बैठक की । अलवर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे यादव ने मंत्रियों व विधायकों के साथ भी चर्चा की।यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'लोगों को प्राकृतिक संसाधनों का संतुलित उपयोग करना चाहिए', पर्यावरण को लेकर CM भजनलाल शर्मा ने कही ये बड़ी बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।