Rajasthan: सीएमओ में तैनात इंस्पेक्टर पिता के सामने ही बेटे ने की हत्या, दिलदहला देने वाला वीडियो आया सामने
जयपुर स्थित राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिवालय (सीएमओ) में तैनात पुलिस निरीक्षक प्रशांत शर्मा के पुत्र क्षितिज ने आगरा निवासी मोहन की क्रिकेट खेलने के बैट से मार-मार कर हत्या कर दी। शहर की रजनी विहार कालोनी में क्षतिज ने मोहन को तब तक मारा जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई। पुलिस ने क्षतिज को गिरफ्तार कर लिया है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। जयपुर स्थित राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिवालय (सीएमओ) में तैनात पुलिस निरीक्षक प्रशांत शर्मा के पुत्र क्षितिज ने आगरा निवासी मोहन की क्रिकेट खेलने के बैट से मार-मार कर हत्या कर दी। शहर की रजनी विहार कालोनी में क्षतिज ने मोहन को तब तक मारा जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई। पुलिस ने क्षतिज को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, क्षतिज घर के सामने स्कूटी खड़ी कर के अंदर चला गया था। इस दौरान उसके घर के बाहर पैदल घूम रहे मोहन से क्षतिज का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद क्षतिज घर के अंदर से क्रिकेट खेलने का बैट हाथ में लेकर आया और मोहर के सिर पर चार बार वार किए। सिर में तीन वार करने के बाद मोहन जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरने के बाद भी क्षतिज ने मोहन पर एक बार फिर वार किया।
उस दौरान मौके पर क्षतिज के पुलिस इंस्पेक्टर पिता भी मौजूद थे। पूरा घटनाक्रम कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मोहन के शव को अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।