Move to Jagran APP

Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान में 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, राजीव कुमार शर्मा नए DG ACB नियुक्त

Rajasthan IPS Transfer List आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। अब तक इस पद का अतिरिक्त प्रभार एडीजी (एसीबी) हेमंत प्रियदर्शी के पास था। आईपीएस राजीव कुमार शर्मा पहले कानून और व्यवस्था राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (आरएसी) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) में पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Wed, 31 Jan 2024 04:07 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान में 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए। (File Photo)
पीटीआई, जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। राजस्थान सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला और नियुक्ति आदेश जारी किया। यह आदेश कार्मिक विभाग द्वारा जारी किया गया है। सरकारी आदेश में लिखा है कि राजस्थान सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 13 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।

आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। अब तक इस पद का अतिरिक्त प्रभार एडीजी (एसीबी) हेमंत प्रियदर्शी के पास था। आईपीएस राजीव कुमार शर्मा पहले कानून और व्यवस्था, राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (आरएसी) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) में पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।

पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़ को कोटा भेजा गया

राजस्थान कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जोधपुर के पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़ को कोटा रेंज में आईजी के रूप में स्थानांतरित किया गया है, जबकि एचजी राघवेंद्र सुहासा को आईजी रेलवे के पद पर स्थानांतरित किया गया है। आईजी इंटेलिजेंस हिंगलाज दान को आईजी रूल्स बनाया गया है, जबकि जोधपुर रेंज के आईजी जयनारायण शेर ने हिंगलाज दान की जगह ली है।

इन आईपीएस अधिकारियों का भी हुआ तबादला

आईजी लॉ एंड ऑर्डर गौरव श्रीवास्तव को आईजी सीएम सुरक्षा बनाया गया। जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) राहुल प्रकाश को आईजी के रूप में भरतपुर रेंज में स्थानांतरित किया गया है। जिन अन्य आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें प्रशान कुमार खमेसरा, विकास कुमार, राजेंद्र सिंह, अंशुमान भोमिया, अनिल कुमार टांक और ओम प्रकाश का नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: UP IPS Transfer List: यूपी में फिर चली योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस, 8 आईपीएस अफसरों सहित 56 पीपीएस के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।