Jaipur Temperature: राजस्थान में कूल कूल रहने लगा मौसम, रात को तापमान 10 डिग्री तक सिमटा
Jaipur Temperature मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रति वर्ष नवंबर के पहले सप्ताह से रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता हैलेकिन इस बार अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से ही तापमान में गिरावट प्रारंभ हो गई है।
By Mohammed AmmarEdited By: Updated: Mon, 24 Oct 2022 10:09 PM (IST)
जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में सर्दी का अहसास होने लगा है। प्रदेश में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। जिससे सर्दी का अहसास होने लगा है। सीकर,चूरू,हनुमानगढ़,बीकानेर ाअैर श्रीगंगानगर जिलों में सर्दी बढ़ने लगी है। सीकर में तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस तक रात का तापमान पहुंच गया है। इसीतरह चूरू में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और पिलानी,हनुमानगढ़,भीलवाड़ा जिलों में तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रति वर्ष नवंबर के पहले सप्ताह से रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है,लेकिन इस बार अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से ही तापमान में गिरावट प्रारंभ हो गई है। सर्दी का अहसास होने के साथ ही गर्मी कम होने लगी है। कोटा,जयपुर,उदयपुर,अजमेर सहित कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान पिछले दो दिन में 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।वहीं अलवर और सवाईमाधोपुर में दिन का 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले चार-पांच दिन में रात के तापमान में और गिरावट आएगी । राजस्थान में अभी एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है। हवाओंकी दिशा उत्तर-पश्चिम से दक्षिण पूर्व है। उत्तर से हवाओं का मैदानी इलाकों में आना प्रारंभ हो गया है। इससे तापमान में ज्यादा गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रतिवर्ष दिसंबर में चलने वाली शीतलहर इसबार नवंबर के आखिरी सप्ताह में चल सकती है। इससे तापमान ज्यादा गिरावट होगी । इस साल नवंबर के अंत और दिसंबर के पहले सप्ताह से ही प्रदेश के कुछ जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो सकता है। प्रदेश में प्रतिवर्ष 15 दिसंबर से जनवरी के दूसरे सप्ताह तक तापमान कई जिलों में जमाव बिंदु पर चला जाता है। गलन वाली कड़ाके की सर्दी पड़ती है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदेश में इस बार शीतलहर लंबे समय तक चलेगी।
यह भी पढ़ें- Arunachal Helicopter Crash: दिन रात मेहनत कर सेना में अफसर बने थे मेजर मुस्तफा, कुछ दिन बाद थी शादी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।