राजस्थान में एक और छात्र ने तोड़ा दम, बाथरूम में मिली लाश; IIT की तैयारी के लिए चार महीने पहले ही पहुंचा था कोटा
राजस्थान के कोटा में आईआईटी के लिए कोचिंग कर रहे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के छात्र कुशाग्र की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुराने राजीव गांधी नगर स्थित छात्रावास के अपने कमरे में सुबह वह अचेत मिला था। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। नीचे खबर में पढ़ें पूरी वारदात।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के कोटा में आईआईटी के लिए कोचिंग कर रहे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के छात्र कुशाग्र की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुराने राजीव गांधी नगर स्थित छात्रावास के अपने कमरे में सुबह वह अचेत मिला था। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक कुशाग्र इसी साल अप्रैल में कोटा आया था।
दो दिन पहले उसकी मां भी आई थी और कमरे में ही थी। सुबह करीब 10 बजे कुशाग्र नहाने के लिए बाथरूम गया। 15 मिनट तक नहीं लौटा तो मां ने जाकर देखा। बाथरूम का गेट खुला था और कुशाग्र अचेत पड़ा हुआ था। छात्रावास के कर्मचारियों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
कैसे हुई मौत?
अभी यह साफ नहीं हुआ कि मौत कैसे हुई। कुशाग्र के पिता के कोटा आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पिता मंगलवार को कोटा पहुंचेंगे। उल्लेखनीय है कि इस साल अब तक कोटा में कोचिंग करने वाले 14 छात्रों की मौत हुई है।यह भी पढ़ें: Udaipur Knife Attack: उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज की हुई मौत, इलाके में तैनात पुलिस बल
यह भी पढ़ें: पति ने दांतों से काट ली पत्नी की नाक, रक्षाबंधन पर मायके जाने को लेकर दोनों में हुआ था झगड़ा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।