Move to Jagran APP

Rajasthan: महाराणा प्रताप पर दिए बयान पर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने तीसरी बार मांगी माफी

Rajasthan राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने महावीर जयंती पर महाराणा प्रताप पर दिए विवादित बयान को लेकर फिर जनता से माफी मांगी है। पिछले पंद्रह दिन में यह तीसरी बार है जब उन्होंने अपने बयान को लेकर खेद जताया है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Sun, 25 Apr 2021 04:39 PM (IST)
Hero Image
महाराणा प्रताप पर दिए बयान पर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने तीसरी बार मांगी माफी। फाइल फोटो
उदयपुर, संवाद सूत्र। Rajasthan: महाराणा प्रताप पर दिए विवादित बयान को लेकर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने महावीर जयंती पर फिर जनता से माफी मांगी है। पिछले पंद्रह दिन में यह तीसरी बार है, जब उन्होंने अपने बयान को लेकर खेद जताया है। गुलाबचंद कटारिया ने रविवार महावीर जयंती पर उदयपुर में कहा कि हम जैन दर्शन को मानने वाले लोग हैं। हमें यही शिक्षा मिलती है कि क्षमा वीरस्य भूषणम्। हम अपनी कमी या गलती पर क्षमा भी मांगते हैं तो मन से क्षमा भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप को लेकर कहे उनके वाक्य को लेकर उन सभी से क्षमा याचना करते हैं, जिनको उनके बयान से ठेस पहुंची। उन्होंने कहा कि वह जैन दर्शन को मानने वाले व्यक्ति हैं तथा भगवान महावीर की शिक्षा को पूरे अंत:करण से मानते हैं। भगवान महावीर की शिक्षा उनके कर्म में भी शामिल है। इसीलिए वह उन सभी लोगों से फिर माफी मांग रहे हैं, जो उनके बयान से नाराज हैं। गुलाब चंद कटारिया इससे पहले भी इसी विवादित बयान पर दो बार माफी मांग चुके हैं।

जानें, क्या कहा था कटारिया ने

उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने 13 अप्रैल को राजसमंद में विधानसभा उपचुनाव के दौरान आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप पर विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि "हमारे पूर्वज एक हजार साल तक लड़े हैं। यह महाराणा प्रताप अभी गया ना, उसे क्या पागल कुत्ते ने काटा था? जो अपनी राजधानी और अपना घर छोड़कर डूंगर-डूंगर रोता फिरा।" कटारिया के इस बयान से समग्र राजपूत समाज के अलावा सर्व समाज ने आपत्ति जताई तथा उनके खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया था।

इस बयान से बैकफुट पर आए कटारिया

महाराणा प्रताप पर दिए विवादित बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एक तरह से बैकफुट पर चले गए। वह विरोधी लोगों के ही नहीं, बल्कि अपने ही लोगों के निशाने पर आ गए थे। भाजपा नेताओं ने भी उनसे किनारा कर लिया और चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारक होने के बावजूद उनसे दूरी बना ली थी। सोशल मीडिया पर उनके विरोध में कैंपेन जारी है, वहीं भीलवाड़ा जिले के एक युवक ने उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी भी दे दी थी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।