Move to Jagran APP

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Date: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर कब और कितने चरण में होंगे मतदान, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Rajasthan Loksabha Election 2024 Date चुनाव आयोग ने 16 मार्च 2024 को दोपहर तीन लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल घोषित कर दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 तिथि के अनुसार देश में आम चुनाव 7 चरणों में होंगे। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव दो चारों में होगा। 12 सीटों के लिए पहला चरण 19 अप्रैल को होगा और 13 सीटों के लिए दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा।

By Narender Sanwariya Edited By: Narender Sanwariya Updated: Sat, 16 Mar 2024 05:29 PM (IST)
Hero Image
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Date: राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 तिथि समय (Photo Jagran)
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Date Time Schedule: डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग (election commission of India) ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों (Lok Sabha Election Date 2024) का एलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव 7 चरणों (Lok Sabha Election 2024 Phase) में होगा। चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट किया कि देश में आम चुनाव 19 अप्रैल 2024 से 1 जून 2024 के बीच सात चरणों में संपन्न होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम (Lok Sabha Election 2024 Date) घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। राजस्थान की सभी 25 सीटों पर चुनाव दो चरणों में होंगे। 12 सीटों के लिए पहला चरण 19 अप्रैल को होगा और 13 सीटों के लिए दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा। लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट 4 जून को घोषित (Lok Sabha Election 2024 Result) किया जाएगा। जानिए राजस्थान में किस सीट पर कब होंगे लोकसभा चुनाव...

 चुनाव चरण  चुनाव तिथि
 पहला चरण  19 अप्रैल 2024
 दूसरा चरण  26 अप्रैल 2024
 तीसरा चरण  07 मई 2024
 चौथा चरण  13 मई 2024
 पांचवां चरण  20 मई 2024
 छठा चरण  25 मई 2024
 सातवां चरण  01 जून 2024

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 तिथि (Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Date)

 लोकसभा सीट  चुनाव तिथि  चुनाव चरण
 गंगानगर (Ganganagar)   19 अप्रैल  पहला चरण
 बीकानेर (Bikaner)  19 अप्रैल  पहला चरण
 चुरू (Churu)  19 अप्रैल  पहला चरण
 झुंझुनू (Jhunjhunu)  19 अप्रैल  पहल चरण
 सीकर (Sikar)  19 अप्रैल  पहला चरण 
 जयपुर ग्रामीण (Jaipur Rural)  19 अप्रैल  पहला चरण
 जयपुर सिटी (Jaipur City)  19 अप्रैल  पहला चरण
 अलवर (Alwar)  19 अप्रैल  पहला चरण
 भरतपुर (Bharatpur)  19 अप्रैल  पहला चरण
 करौली धौलपुर (Karauli-Dholpur)  19 अप्रैल  पहला चरण
 दौसा (Dausa)  19 अप्रैल  पहला चरण
 नागौर (Nagaur)  19 अप्रैल  पहला चरण
 टोंक-सवाईमाधोपुर (Tonk Sawai Madhopur)  26 अप्रैल  दूसरा चरण
 अजमेर (Ajmer)  26 अप्रैल  दूसरा चरण
 पाली (Pali)  26 अप्रैल  दूसरा चरण
 जोधपुर (Jodhpur)  26 अप्रैल  दूसरा चरण
 बाड़मेर (Barmer)  26 अप्रैल  दूसरा चरण
 जालौर (Jalore)  26 अप्रैल  दूसरा चरण
 उदयपुर (Udaipur)  26 अप्रैल  दूसरा चरण
 बांसवाड़ा (Banswara)  26 अप्रैल  दूसरा चरण
 चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)  26 अप्रैल  दूसरा चरण
 राजसमंद (Rajsamand)  26 अप्रैल  दूसरा चरण
 भीलवाड़ा (Bilwara)  26 अप्रैल  दूसरा चरण
 कोटा (Kota)  26 अप्रैल  दूसरा चरण
 झालावाड़-बारां (Jhalawar Baran)  26 अप्रैल  दूसरा चरण

5.32 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने किया पंजीकरण

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान में कुल 5.32 करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। इसमें से 15 लाख पहली बार मतदान करेंगे।

पुरुषों से अधिक महिला मतदाता

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस बार महिला मतदाताओं के पंजीकरण का प्रतिशत पुरुषों की तुलना में अधिक रहा है, जो लोकतंत्र को आकार देने में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 2019 से अब तक 22.54 लाख से अधिक महिला मतदाताओं को सूची में शामिल किया गया है। पुरुष मतदाताओं के पंजीकरण में 9.27 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में यह 9.7 प्रतिशत की वृद्धि है।

लिंग अनुपात में भी सकारात्मक वृद्धि

उन्होंने यह भी कहा कि लैंगिक समानता की दिशा में गहन प्रयासों के चलते मतदाता सूची में लिंग अनुपात में भी सकारात्मक वृद्धि हुई है। लिंग अनुपात 2019 में 919 से बढ़कर 2024 में 923 हो गया है।

मतदान सूची में युवाओं का बोलबाला

राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों में युवाओं की भागीदारी पर बोलते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 18-19 वर्ष की आयु के बीच 15 लाख से अधिक युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है। 2019 में 18-19 वर्ष की आयु के लोगों की कुल संख्या 12,82,118 थी जबकि 2024 में यह बढ़कर 15,70,490 हो गई। तीसरे लिंग के लोगों की संख्या 2019 में 265 से बढ़कर 2024 में 616 हो गई है।

डुप्लिकेट मतदाताओं के नाम सूची से हटे

गुप्ता ने कहा कि 2019 के बाद से मतदान करने वाले दिव्यांग लोगों की संख्या में 31.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। घर-घर जाकर गहन सत्यापन किया गया है और मृतक, स्थायी रूप से स्थानांतरित और डुप्लिकेट मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। 2023 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनावों के बाद से पंजीकरण की अंतिम तिमाही के दौरान मृत्यु, डुप्लिकेट नाम, स्थानांतरित या अनुपस्थित मतदाताओं के कारण 2,65,707 मतदाताओं का नाम हटा दिया गया।

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 पहला चरण

राजस्थान में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को 12 सीटों के लिए होगा।

  1. गंगानगर
  2. बीकानेर
  3. चुरू
  4. झुंझुनू
  5. सीकर
  6. जयपुर ग्रामीण
  7. जयपुर सिटी
  8. अलवर
  9. भरतपुर
  10. करौली-धौलपुर
  11. दौसा
  12. नागौर

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 दूसरा चरण

राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को 13 सीटों के लिए होगा।

  1. टोंक-सवाईमाधोपुर
  2. अजमेर
  3. पाली
  4. जोधपुर
  5. बाड़मेर
  6. जालोर
  7. उदयपुर
  8. बांसवाड़ा
  9. चित्तौड़गढ़
  10. राजसमंद
  11. भीलवाड़ा
  12. कोट
  13. झालावाड़-बारां

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2019 में कैसा था

वर्ष 2019 में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव सम्पन्न हुए थे। राजस्थान में पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल 2019 को आयोजित किया गया था और दूसरे चरण का चुनाव 6 मई 2019 को किया गया था। राजस्थान लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम 23 मई को घोषित किए गए।

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2019 पहला चरण

29 अप्रैल 2019 को राजस्थान की 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव आयोजित किए गए।

  1. टोंक-सवाईमाधोपुर
  2. अजमेर
  3. पाली
  4. जोधपुर
  5. बाड़मेर
  6. जालौर
  7. उदयपुर
  8. बांसवाड़ा
  9. चित्तौड़गढ़
  10. राजसमंद
  11. भीलवाड़ा
  12. कोटा
  13. झालावाड़-बारां

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2019 दूसरा चरण

6 मई 2019 को राजस्थान की 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव आयोजित किए गए।

  1. गंगानगर
  2. बीकानेर
  3. चुरू
  4. झुंझुनू
  5. सीकर
  6. जयपुर ग्रामीण
  7. जयपुर सिटी
  8. अलवर
  9. भरतपुर
  10. करौली धौलपुर
  11. दौसा
  12. नागौर
यह भी पढ़ें: BJP Candidate List 2024: वाराणसी से मोदी, गांधीनगर से लड़ेंगे शाह; भाजपा की पहली लिस्ट से बदल जाएंगे राजनीतिक समीकरण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।