Rajasthan: 'खूब बच्चे पैदा करो, पीएम मोदी आपको घर देंगे', दो पत्नी और 8 बच्चों वाले राजस्थान के मंत्री ने दी बेतुकी सलाह
राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी (Babulal Kharadi) ने बुधवार को लोगों से अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह दी है। साथ ही यह कहा कि पीएम मोदी उनके लिए घर बनाएंगे। राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र विकास मंत्री खराड़ी ने कहा कि यह पीएम मोदी का सपना है कि कोई भी भूखा और सिर पर छत के बिना नहीं सोएगा। बता दें कि खराड़ी की दो पत्नियां और 8 बच्चे हैं।
पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बुधवार को बहुत ही बेतुकी सलाह दी है। उन्होंने लोगों से अधिक बच्चे पैदा करने को कहा है। यहीं नहीं उन्होंने आश्वासन दिया है कि इससे कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें रहने के लिए छत देंगे।
राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र विकास मंत्री खराड़ी ने कहा कि यह पीएम मोदी का सपना है कि कोई भी भूखा और सिर पर छत के बिना नहीं सोएगा। बता दें कि खराड़ी की दो पत्नियां और 8 बच्चे हैं जिसमें 4 बेटे और 4 बेटियां है। पूरा परिवार दयपुर की कोटड़ा तहसील से करीब तीन किलोमीटर दूर निचला थला गांव में रहता है।
प्रधानमंत्री का सपना है कि..
खराड़ी ने मंगलवार को उदयपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए यह अजीब बयान दिया। उन्होंने वहा मौजूद लोगों से कहा 'प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा और सिर पर छत के बिना न सोये। आप ढेर सारे बच्चें पैदा करें। प्रधानमंत्री जी आपको घर देंगे, फिर समस्या क्या है?' जैसे ही खराड़ी ने यह बयान दिया, दर्शकों में मौजूद लोग हंसने लगे और मौके पर मौजूद जन प्रतिनिधि एक-दूसरे की तरफ देखते नजर आए।लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को वोट देने की अपील
खराड़ी ने लोगों से 2024 के लोकसभा चुनावों में फिर से मोदी को वोट देने का आग्रह किया और कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला केंद्र विभिन्न लोक कल्याण उपाय शुरू कर रहा है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जनजातीय क्षेत्र विकास मंत्री के साथ मंच साझा किया। उदयपुर के नाई गांव में 'विकित भारत संकल्प यात्रा शिविर' के लिए मंच तैयार किया गया था।
कौन हैं बाबूलाल खराड़ी?
खराड़ी ने आगे कहा कि केंद्र ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की है और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अब उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को 450 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। खराड़ी 2023 के विधानसभा चुनाव में झाड़ोल से चौथी बार विधायक चुने गए। 15वीं राजस्थान विधानसभा के दौरान उन्हें 2022 में सर्वश्रेष्ठ विधायक चुना गया था। खराड़ी को हाल ही में राज्य में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया गया है।यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: सर्दी और बारिश का डबल अटैक, अगले तीन दिनों तक कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाजयह भी पढ़ें: राजस्थान में फंसा अजीब सियासी पेंच, भाजपा ने जिन्हें दिलाई मंत्री पद की शपथ, वही चुनावी दंगल हार बैठे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।