Rajasthan News: जयपुर के बाल सुधार गृह से भागे 22 अपराधी, बच्चों की उम्र कम लेकिन... काम ऐसे कि उड़ जाएंगे होश
राजस्थान के जयपुर में राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित बाल सुधार गृह से सोमवार सुबह 22 नाबालिग (बाल अपचारी) खिड़की काटकर फरार हो गए। इनमें आठ पर दुष्कर्म और 14 पर हत्या या हत्या के प्रयास में शामिल होने के मामले न्यायालय में लंबित हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी की तलाश शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित बाल सुधार गृह से सोमवार सुबह 22 नाबालिग (बाल अपचारी) खिड़की काटकर फरार हो गए। इनमें आठ पर दुष्कर्म और 14 पर हत्या या हत्या के प्रयास में शामिल होने के मामले न्यायालय में लंबित हैं।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि सभी की उम्र 12 से 16 साल के बीच है। पुलिस के अनुसार शहर के सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुधार गृह से बच्चे सुबह चार से पांच बजे के बीच फरार होने की जानकारी मिली है। सभी बच्चे लोहे की जाली काटकर फरार हुए हैं।
बच्चों का रिकॉर्ड पुलिस ने बाल सुधार गृह से लिया
बच्चों का रिकॉर्ड पुलिस ने बाल सुधार गृह से ले लिया है। बच्चों के घरों के आसपास के पुलिस थानों को इस बारे में सूचना दी गई है। बच्चों की तलाशी के लिए टीम गठित की गई है। फरार होने वाले बच्चे करीब दो साल से बाल सुधार गृह में रह रहे थे।बाहरी व्यक्ति ने बच्चों को फरार करवाने में की मदद
बाहरी व्यक्ति की ओर से मदद की आशंका पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में सामने आया है कि किसी बाहरी व्यक्ति ने बच्चों को फरार करवाने में मदद की है। पहले बच्चों ने गैस कटर से खिड़की के सरिये काटे और फिर फरार हुए। गैस कटर बच्चों तक कैसे पहुंचा, इस बात की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं बाल सुधार गृह का कोई कर्मचारी तो इस मामले में शामिल नहीं है।ये भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा में एक और युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस चौकी में लटका मिला शव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।