Rajasthan News: हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद मेजर मुस्तफा के पिता बोले- घर में चल रही थी शादी की तैयारियां, अब ये खबर मिली
Rajasthan News अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग हेडक्वार्टर से 25 किमी दूर यह घटना ‘एडवांस्ड लाइट आर्मी हेलिकॉप्टर’ के साथ शुक्रवार की घटी थी जिसमें सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे। जिसमें 3 राजस्थान की धरती के लाल थे। इनमें शहीद राजस्थान के उदयपुर (खेरोदा) के मुस्तफा जकीउद्दीन झुंझुनूं के रोहिताश व हनुमानगढ़ के मेजर विकास है। 27 वर्षीय मुस्तफा वर्ष 2016 में सेना में गए थे।
उदयपुर, जागरण संवदादाता। Rajasthan News: अरुणाचल प्रदेश में सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए मेजर मुस्तफा खेरोदा वाला को उदयपुर में खांजीपीर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा। उनका पार्थिव देह रविवार तक उदयपुर पहुँचेगा।
बेटे के निधन का समाचार मिलने पर कुवैत में कार्यरत शहीद मुस्तफा के पिता शनिवार दोपहर बाद अपने उदयपुर अजन्ता गली स्थित फ्लैट पर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि बेटे की इस साल शादी की तैयारियां चल रही थी जिसे लेकर वो भी आने वाला था पर क्या पता था हमें ये खबर मिलेगी।
इधर, शुक्रवार को बेटे के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से उनकी माता फ़ातेमा का रो-रो कर बुरा हाल है। सुबह से उनके उदयपुर घर और उनके गाँव खेरोदा से व रिश्तेदार उनके घर पहुंच उन्हें सब्र बंधा रहे है। इधर, इनकी मंगेतर व उनके परिजन भी पुणे से उदयपुर पहुँचे। 27 वर्षीय मुस्तफा वर्ष 2016 में सेना में गए थे।
ज्ञातव्य है कि अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग हेडक्वार्टर से 25 किमी दूर यह घटना ‘एडवांस्ड लाइट आर्मी हेलिकॉप्टर’ के साथ शुक्रवार की घटी थी जिसमें सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे। जिसमें 3 राजस्थान की धरती के लाल थे। इनमें शहीद राजस्थान के उदयपुर (खेरोदा) के मुस्तफा जकीउद्दीन, झुंझुनूं के रोहिताश व हनुमानगढ़ के मेजर विकास है।