Rajasthan: स्कूल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान पिलर गिरा, दो छात्राओं की मौत
स्कूल में बुधवार सुबह जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा था। लगभग सवा बारह बजे स्कूल की छत पर ध्वजारोहण के लिए लगा लोहे का पोल ईंट-सीमेंट के पिलर सहित उखड़ कर नीचे बैठी पांच छात्राओं पर आ गिरा। इस हादसे से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में पांच छात्राएं घायल हो गईं जिन्हें नजदीकी गीतांजली मेडिकल कालेज के अस्पताल में ले जाया गया।
By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Wed, 06 Sep 2023 09:49 PM (IST)
उदयपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान में उदयपुर शहर के नजदीक जोगी का तालाब स्थित सरकारी स्कूल में बुधवार को जन्माष्टमी उत्सव मनाने के दौरान लोहे का पोल पिलर सहित गिरने से दो छात्राओं की मौत हो गई। हादसे में घायल तीन छात्राओं को नजदीकी गीतांजली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार हादसा उदयपुर के गिर्वा पंचायत समिति क्षेत्र के जोगी का तालाब स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ है।
हादसे में पांच छात्राएं घायल हो गईं
स्कूल में बुधवार सुबह जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा था। इसके लिए स्कूल के पोर्च में छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए थे। लगभग सवा बारह बजे स्कूल की छत पर ध्वजारोहण के लिए लगा लोहे का पोल ईंट-सीमेंट के पिलर सहित उखड़ कर नीचे बैठी पांच छात्राओं पर आ गिरा। इस हादसे से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में पांच छात्राएं घायल हो गईं, जिन्हें नजदीकी गीतांजली मेडिकल कालेज के अस्पताल में ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने नारायणी और राधा को मृत घोषित कर दिया गया।
MP Election 2023: गडकरी आज खंडवा में करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ, 25 को पीएम का सम्बोधन
नारायणी सातवीं और राधा आठवीं कक्षा में पढ़ती थी
वंदना, बसंती और केसर का इलाज चल रहा है। नारायणी सातवीं और राधा आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के परिजन भी मौजूद थे। मटकी फोड़ प्रतियोगिता को पिलर पर बांधी थी रस्सीबताया गया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता के चलते ध्वज लगाने वाले पिलर से रस्सी बांधी गई थी। उस पर मटकी भी बांध रखी थी। पिलर इतना कमजोर था कि इसका वजन नहीं झेल पाया और उखड़कर छात्राओं पर आ गिरा। सूचना मिलने पर कलेक्टर अर¨वद पोसवाल, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल ¨सह मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
सीमा-सोनिया के बाद अब बांग्लादेश की हबीबा को प्रेमी की चाहत खींच लाई हिंदुस्तान, तय की 2200 KM की दूरी