'कांग्रेस सरकार के खिलाफ चढ़ा जनता का पारा, सत्ता बदलते भी वक्त नहीं लगता', बीकानेर में गरजे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में 24300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम ने कहा कि आज यहां तेज रफ्तार से रेल लाइनें बिछ रही हैं। रेलवे ट्रैक का तेजी से विद्युतीकरण हो रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का सबसे ज्यादा फायदा छोटे व्यापारियों और कुटीर उद्योगों को मिलता है। 9 वर्षों में हमने राजस्थान के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है।
'राजस्थान के बेटे-बेटियों को मिलेगा विकास का लाभ'
#WATCH | "Rajasthan has the potential for fast pace development...youth of Rajasthan will be benefitted most with the increasing connectivity...Greenfield Expressway corridor will connect Rajasthan with Haryana, Punjab, Gujarat and Jammu & Kashmir...": PM Modi in Bikaner pic.twitter.com/e6Hz7LGAul
— ANI (@ANI) July 8, 2023
सीमांत गांवों को घोषित किया देश का पहला गांव- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने सीमांत गांवों को देश का पहला गांव घोषित किया है। जो बॉर्डर इलाके दशकों से विकास से वंचित थे, उनके विकास के लिए हमने जीवंत गांव योजना शुरु की है। हमने सीमांत गांवों को देश का पहला गांव घोषित किया है।'जब जनता का चढ़ता है पारा तो सत्ता बदलते भी नहीं लगता वक्त'
#WATCH | "The enthusiasm of the people is telling that not only the temperature of the weather has risen in Rajasthan, but the temperature of the people has also risen against the Congress government. When the temperature of the public rises, it does not take time for the heat of… pic.twitter.com/gVA8OZTp28
— ANI (@ANI) July 8, 2023
'कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं अपनी हार पर भरोस'
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है कि यहां की सरकार अभी से बाय-बाय मोड में आ गई है। मुझे पता चला है कि कुछ मंत्री विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली करके अपने खुद के घरों में शिफ्ट होने लगे हैं। अपनी हार पर इतना भरोसा सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं। पुरानी कहावत है कि दीया बुझने से पहले जोर से लपलपाता है। अपनी हार के डर से कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है।देश को गाली देकर बदनाम करते हैं कांग्रेस के नेता- पीएम मोदी
#WATCH | 'Congress ka matlab hai loot ki dukan, jhooth ka bazaar'...Farmers of Rajasthan have suffered the most due to the Congress government...Ever since the Congress government came to power in Rajasthan, what did they do? For 4 years, the entire Congress party and the… pic.twitter.com/R6yONkP0L1
— ANI (@ANI) July 8, 2023