Move to Jagran APP

Rajasthan: अब अपराधियों की खैर नहीं, साइबर Hackathon में भाग लेगी 300 टीमें; DG साइबर क्राइम ने बताई रणनीति

राजस्थान पुलिस साइबर हैकथॉन (Cyber Hackathon) का बुधवार से आयोजन किया जाएगा। इसमें हिस्सा लेने वाली करीब 300 टीमें साइबर सुरक्षा से जुड़ी 12 समस्याओं के समाधान के लिए 36 घंटे तक लगातार काम करेंगी। साइबर हैकथॉन के दौरान साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ भविष्य की 12 चुनौतियों पर मंथन करेंगे और समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे।हैकथॉन के विजेताओं को कुल 20 लाख रुपये नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Mon, 15 Jan 2024 04:21 PM (IST)
Hero Image
साइबर Hackathon में भाग लेगी 300 टीमें (Image: Representative)
पीटीआई, जयपुर। राजस्थान पुलिस साइबर हैकथॉन का बुधवार से आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य साइबर सुरक्षा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाना और युवा और प्रतिभाशाली साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करना है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), साइबर अपराध, रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि राजस्थान पुलिस साइबर हैकथॉन 1.0 का आयोजन 17 और 18 जनवरी को किया जा रहा है। मेहरड़ा ने बताया कि मंगलवार शाम को राजस्थान पुलिस एकेडमी में एक आकर्षक ड्रोन शो का आयोजन किया गया।

17 और 18 जनवरी को किया जाएगा आयोजन

डीजीपी ने कहा कि बुनियादी सूचना डेटा को साइबर खतरों से बचाने के लिए साइबर हमले के खतरे का आकलन, साइबर सुरक्षा स्थिति में सुधार, नीतियां, तकनीकी नवाचार और निरंतर सुधार आदि बहुत महत्वपूर्ण हैं। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 17 और 18 जनवरी को आयोजित होने वाले साइबर हैकथॉन में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, उद्योगों, अनुसंधान प्रयोगशालाओं और स्टार्ट-अप के 1,665 प्रतिभागियों ने रजिस्टर कराया है।

36 घंटे तक लगातार काम करेंगी टीमें

इसमें हिस्सा लेने वाली करीब 300 टीमें साइबर सुरक्षा से जुड़ी 12 समस्याओं के समाधान के लिए 36 घंटे तक लगातार काम करेंगी। साइबर हैकथॉन के दौरान साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ भविष्य की 12 चुनौतियों पर मंथन करेंगे और समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे।

20 लाख का मिलेगा नकद पुरस्कार

हैकथॉन के विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों में कुल 20 लाख रुपये नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही सभी टीमों को राजस्थान पुलिस के साथ इंटर्नशिप प्रोग्राम में भी शामिल किया जाएगा। डीजीपी ने बताया कि हैकाथॉन से पहले मंगलवार शाम 5 बजे से राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में पहली बार ड्रोन प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे।

यह भी पढ़ें: Mount Abu Weather: राजस्थान के माउंट आबू में लुढ़का पारा, गाड़ियों पर जमी बर्फ की परत; देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:  Rajasthan: घना कोहरा बना काल, सीकर में दो कारों में हुई जोरदार टक्कर; 6 लोगों ने तोड़ा दम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।