Move to Jagran APP

Suraksha sakhi Samuh: राजस्थान में थाना स्तर पर 'सुरक्षा सखी समूह' बनाएगी राजस्थान पुलिस

Rajasthan राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर का मानना है कि सुरक्षा सखी समूह महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में लगाम लगाने के काम में उनकी मदद करेगा। पुलिस के लिए यह आंख और कान का काम करेगा।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Sat, 11 Sep 2021 02:39 PM (IST)
Hero Image
थाना स्तर पर 'सुरक्षा सखी समूह' बनाएगी राजस्थान पुलिस। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने प्रदेशभर में ‘सुरक्षा सखी समूह’ योजना लागू की है। इसके तहत सभी पुलिस थाना क्षेत्रों में सुरक्षा सखी समूह गठित किए जा रहे हैं। जिलों में पुलिस अधीक्षक की निगरानी में यह समूह बनाए जा रहे हैं। पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर का मानना है कि यह समूह महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में लगाम लगाने के काम में उनकी मदद करेगा। पुलिस के लिए यह आंख और कान का काम करेगा। इन समूह में सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाओं को शामिल किया जाएगा। पुलिस उप अधीक्षक और थाना अधिकारियों के साथ समूह की नियमित तौर पर बैठक होगी। महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिहाज से यह समूह थाना अधिकारी को अपने क्षेत्रों की सूचनाएं और सलाह देगा।

महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के साथ ही उन्हें अपने अधिकारों व कानून के प्रति जागरूक करने के लिए समूह की सदस्य गली-मोहल्लों में जाकर महिलाओं के साथ बैठक करेंगी। उन्हें बताएंगी कि यदि महिला या बालिका को किसी भी तरह की समस्या है तो वह सुरक्षा सखी के जरिए पुलिस की मदद ले सकती है। यदि किसी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है या टेलीफोन कर के परेशान कर रहा है या फिर कोई बालिकाओं का पीछा कर रहा है तो वह सुरक्षा सखी की मदद ले सकेगी। इसके अतिरिक्त महिला के प्रति घर में होने वाले अत्याचारों में भी यह समूह मदद करेगा। जयपुर में अब तक एक हजार से ज्यादा सुरक्षा सखी बनाई जा चुकी है। सभी सुरक्षा सखियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि सुरक्षा सखी के माध्यम से महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करना प्रमुख लक्ष्य है। यह समूह पुलिस के लिए सूचना तंत्र का भी काम करेगा। इससे महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाले अपराधों में काफी हद तक लगाम लग सकेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।